धनबाद: प्रेस क्लब के मेन गेट पर आरओ पनशाला का उद्घाटन

प्रेस क्लब धनबाद के मेन गेट पर बुधवार आरओ पनशाला का उद्घाटन म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार व मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने किया। मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सौजन्य आरओ पनशाला लगाया गया है। 

धनबाद: प्रेस क्लब के मेन गेट पर आरओ पनशाला का उद्घाटन

धनबाद। प्रेस क्लब धनबाद के मेन गेट पर बुधवार आरओ पनशाला का उद्घाटन म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार व मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के संयोजक नंदलाल अग्रवाल ने किया। मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सौजन्य आरओ पनशाला लगाया गया है। 
मौके पर म्यूनिशिपल कमिश्नर ने कहा कि मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड का यह प्रयास बेहद ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह जिले में 14वां पनशाला लगाया गया है। नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड 13 इस तरह के आरओ पनशाला निर्मित कर चुकी है। अब यह धनबाद जिले में 14वां पनशाला निर्माण किया गया। अगले एक माह के भीतर एसएनएमएमसीएच में 15वां पनशाला लगने जा रहा है। जहां लोगों की मौजूदगी ज्यादा संख्या में रहती है वैसे स्थानों को चयन कर वहां भी ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

रणधीर वर्मा चौक भीड़ -भाड़ वाला क्षेत्र है।  यहां काफी समय से यहां इस तरह की व्यवस्था की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस पूर्व 13 पनशाला, बैंक मोड़ क्षेत्र में तीन, धनसार में एक, सिटी सेंटर और बेकारबांध में एक-एक, झरिया में तीन, बस्ताकोला गौशाला में एक, लोयाबाद में एक और गोविदपुर ब्लाक में एक स्थापित है। इस पनशाला में आरओ मशीन तथा चीलर मशीन लगाया गया है। इसका मेंटेनेंस कार्य मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड देखेगी। बिजली और पानी की व्यवस्था का जिम्मा नगर निगम संभालेगी। 
मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत पदाधिकारी,मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों में कृष्णा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, दीपक रुईया, प्रवीण अग्रवाल, वेद केजरीवाल आदि उपस्थित थे।