धनबाद: चिटाही धाम में रामराज मंदिर के सामने दो पक्ष में मारपीट, दो जख्मी, MLA ढुल्लू महतो पर लगा आरोप

चिटाही धाम रामराज मंदिर कैंपस में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष से कुंती देवी तो दूसरे पक्ष से कोहिता देवी जख्मी हो गयीं।  बरोरा पुलिस दोनों महिलाओं को जख्मी बाघमारा सीएचसी भेज कर इलाज कराया। एक पक्ष की ओर से बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो व परिजनों पर भी आरोप लगाया गया है।

धनबाद: चिटाही धाम में रामराज मंदिर के सामने दो पक्ष में मारपीट, दो जख्मी, MLA ढुल्लू महतो पर लगा आरोप
  • जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
  • पुलिस ने की है  144 लगाने की अनुशंसा
  • एक पक्ष ने विजय झा को बताया षडयंत्रकारी
  • एमएलए, उनके भाई व समर्थकों के खिलाफ पुलिस में कंपलेन

धनबाद। चिटाही धाम रामराज मंदिर कैंपस में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट में एक पक्ष से कुंती देवी तो दूसरे पक्ष से कोहिता देवी जख्मी हो गयीं।  बरोरा पुलिस दोनों महिलाओं को जख्मी बाघमारा सीएचसी भेज कर इलाज कराया। एक पक्ष की ओर से बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो व परिजनों पर भी आरोप लगाया गया है।

धनबाद:असंगठित मजदूरों के हक के लिए जो करना होगा करूंगा: रणविजय सिंह

दोनों पक्षों के समर्थन में बरोरा पुलिस स्टेशन में घंटों जमावड़ा लगा रहा। दोनों पक्षों ने पुलिस को अलग-अलग आवेदन देकर एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में एक पक्ष से जख्मी कुंती देवी ने बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, उनकी वाइफ, भाई और उनके समर्थकों पर मारपीट आरोप लगाया है। बरोरा थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन मिला है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी। प्लॉट नंबर 90 की विवादित जमीन पर 144 लगाने की अनुशंसा की गयी है।

एक पक्ष के जख्मी कुंती देवी ने बताया कि वह प्रतिदिन कि तरह मंदिर के सामने अपनी जमीन पर दुकान लगा रही थी। अचानक एमएलए ढुल्लू महतो वहां पहुंचे और गालीगलौज करते हुए ठेला को ठोकर मार दिया। मना करने पर मारपीट करते हुए भाग जाने व 10 मिनट के अंदर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की धमकी दी। उसके बाद उनके परिवार के लोग कुछ लोगों को साथ लेकर आये और उन्होंने भी मारपीट की। मेरी बेटी मोबाइल पर घटना का वीडियो बना रही थी। उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। वहीं दूसरे पक्ष की घायल महिला कोहीता देवी ने बताया कि वह मंदिर में पूजा करने जा रही थी। रामराज मंदिर में पूजा करने के लिए घुसने ही वाले थे कि मेन गेट पर कुंती देवी, पूजा देवी, मीना देवी ने घेर कर कहा कि तुम लोग नीच जाति के हो, पूजा करने का हक नहीं है. इसके बाद सभी ने मारपीट की। इससे वह गिर गयी। उठने की कोशिश कर ही रहे थे कि अशोक महतो, सुरेश महतो, सुमित महतो, विनोद नापित, किरन महतो ने घेर कर अभद्रता की। सिर पर रड से वार कर जख्मी कर दिया गया। आशंका है कि पूरी घटना के पीछे रानीबाजार के विजय झा का हाथ है।

विजय झा के आवास पर प्लानिंग बनाकर विवाद खड़ा किया गया
विवाद पर एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि रानीबाजार में विजय झा के आवास पर प्लानिंग बनाकर विवाद खड़ा किया गया है। यही कारण है कि मंगलवार को रोड पर ठेला लगा दिया गया। इससे भक्तों को परेशानी हुई। जमीन अगर दूसरे पक्ष की है, तो मैं खुद जमीन की मापी के लिए विभाग को पत्र लिखा हूं। मंदिर में इस तरह की गंदी राजनीति करने वालो को भगवान कभी भी माफ नहीं करेंगे।
क्या पीड़ा सुनना हो सकता है षड्यंत्रकारी: विजय झा
विजय झा ने कहा कि सोमवार को विधायक सरयू राय के पास चिटाही की महिला कुंती देवी फरियाद लेकर आयी थी। जहां सभी लोग मौजूद थे। उसने अपनी पीड़ा व फरियाद की। अगर पीड़ा सुनना षडयंत्र है तो हर थाना, हर वकील, हर एमपी-एमएलए,सामाजिक संगठन षडयंत्रकारी है।