धनबाद: डिगवाडीह में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की नकली शराब जब्त, एक अरेस्ट  

जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया डिगवाडीह बालू लाइन एवं गुप्ता टोला में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। जोड़ापोखर थानेदार राजदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की शाम रेड कर लाखों रुपये की नकली देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है।

धनबाद: डिगवाडीह में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की नकली शराब जब्त, एक अरेस्ट   

धनबाद। जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया डिगवाडीह बालू लाइन एवं गुप्ता टोला में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। जोड़ापोखर थानेदार राजदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की शाम रेड कर लाखों रुपये की नकली देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में  रेपर, कच्चा स्प्रिट, खाली बोतल, ढ़क्कन, आदि सामग्री बरामद की हैं। रेड के दौरान मिनी फैक्ट्री संचालक संतोष चन्द्रवंशी को भी पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि बालू लाइन और घटवार बस्ती में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब के साथ साथ 250 स्टिकर, इम्पेरियल ब्लू का 68 रेपर, दबंग एवं किंग गोल्ड का 300 रैपर, 70 लीटर कच्चा स्प्रिट और महुवा शराब बरामद किया गया है।

थानेदार ने कहा कि गुप्ता टोला के रहने वाले विनय गुप्ता के आवास पर रेड में पांच पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान विनय गुप्ता भागने में सफल रहा। इसके आलवा तीन अन्य घरों में भी रेड की गयी है लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी।