धनबाद: रेलवे अफसरों की इंसानियत, ट्रेन में भूख से तड़प रहे बच्चे को दिया दूध

धनबाद रेल डिविजन के अफसरों ने मानवता का परिचय दिया है। माता-पिता के साथ ट्रेन में सफर कर रहे भूख से तड़पते बच्चे दूध उपलब्ध कराया। 

धनबाद: रेलवे अफसरों की इंसानियत, ट्रेन में भूख से तड़प रहे बच्चे को दिया दूध

धनबाद। धनबाद रेल डिविजन के अफसरों ने मानवता का परिचय दिया है। माता-पिता के साथ ट्रेन में सफर कर रहे भूख से तड़पते बच्चे दूध उपलब्ध कराया। 
ट्रेन में शपर के दौरान बच्चे के लिए माता-पिता दुध व पानी का इंतजाम कर पाने में असमर्थ थे। इसकी जानकारी मिलते ही धनबाद रेल के अफसरों द्वारा ट्रेन के धनबाद स्टेशन पर पहुंचने के पहले ही रात के लगभग 12 बजे दूध का इंतजाम किया गया।

ट्रेन संख्या 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे एक दंपती ने दूध की जरूरत होने की सूचना रेलवे के अफसर को दी। इसके बाद डिप्टी स्टेशन मैनेजर पीके राम को सूचना मिलते ही वह दूध उपलब्ध कराने के उपाय में जुट गये। लॉकडाउन के कारण दूध उपलब्ध होने में कठिनाई हो रही थी। सीआईटी एडमिन विकास कुमार ने तत्परता दिखाई और दूध का इंतजाम किया गया।

सोमवार की देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन पहुंचने के पहले धनबाद स्टेशन पर रेल अफसर दूध लेकर खड़े थे। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची दोनों अफसरों ने दंपती को दूध उपलब्ध कराया। बच्चे के माता-पिता ने इस मानवता भरे काम के लिए दोनों अफसरों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। रेलवे ने महामारी काल में आधी रात को जरूरतमंद की मदद कर सही मायने में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।