धनबाद: आज से बिना मास्क निकले तो होगी परेशानी, पकड़ेगी पुलिस

देश के विभन्न स्टेट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब झारखंड व धनबाद में भी सख्ती बरती जायेगी। धनबाद डीसी उमाशंकर ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर कड़े निर्देश जारी किये हैं।

धनबाद: आज से बिना मास्क निकले तो होगी परेशानी, पकड़ेगी पुलिस

धनबाद। देश के विभन्न स्टेट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब झारखंड व धनबाद में भी सख्ती बरती जायेगी। धनबाद डीसी उमाशंकर ने संक्रमण की रोकथाम को लेकर कड़े निर्देश जारी किये हैं। अब सोमवार से घरों से बिना मास्क बाहर निकले तो पुलिस कर कारवाई होगी। 
डीसी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मास्क लगाना लोगों को अनिवार्य है। सोमवार से इस नियम को सख्त किया जा रहा है। डीटीओ और ट्रैफिक पुलिस को स्पेशल चेकिंग ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया है। सरकार के तय मानकों के अनुरूप बिना मास्क पकड़े जाने वालों पर कार्रवाई होगी। 
कोरोना जांच के लिए होगी धड़पकड़

जिला प्रशासन विशेष कोरोना जांच को लेकर सख्ती में है। राज्य सरकार से रेट किट मिलते ही संवेदनशील इलाकों में लोगों को पकड़ कर जांच की जायेगी।  कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह से सख्ती बरती जायेगी। डीसी ने  कहा कि हर दिन दो से ढाई हजार जांच का लक्ष्य रखा गया है। दो दिनों में किट आने की उम्मीद है। उसके बाद 15 दिन तक जांच होगी। 

RAT Kits खत्म होने से कोविड-19 जांच प्रभावित, मुख्यालय से मांगी गई 10 हजार किट
धनबाद जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की कमी होने के कारण कई जगह जांच प्रभावित हो गई है। दीपावली और छठ होने के बाद हेडक्वार्टर से अतिरिक्त किट नहीं मिली है। ब्लॉक्स में जो किट बचे थे, उसी से फिलहाल जांच हो रही है। हेडक्वार्टर से 10 हजार एंटीजन रैपिड किट की मांग की गई है। सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में किट के आने बाद फिर से जांच अभियान तेज किया जायेगा। हालांकि अभी अधिक से अधिक ट्रू-नेट और आरटी-पीसीआर मशीन से जांच की जा रही है।