नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद सदस्यों के लिए किया मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सोमवार को संसद सदस्यों के लिए दिल्ली के डॉ. बी डी मार्ग स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद सदस्यों के लिए किया मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स का उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सोमवार को संसद सदस्यों के लिए दिल्ली के डॉ. बी डी मार्ग स्थित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे।मल्टीस्टोरी फ्लैट राष्ट्रीय राजधानी में डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित है। 

सांसदों का इंतजार खत्म हुआ
पीएम ने कहा कि आज सांसदो के लिए नए आवासों का लोकार्पण भी इसी श्रृंखला में एक जरुरी और महत्वपूर्ण कदम है। मुझे खुशी है कि हमारे सांसदो का एक लंबा इंतजार अब खत्म हो रहा है। निश्चित तौर पर इसमें उन सांसदों का भी योगदान है, जो अब सदन का हिस्सा नहीं है। आप देखिए हमने कितना कुछ हासिल किया है, साथ मिलकर कितना कुछ नया किया है।उन्होंने कहा कि संसद की इस प्रोडक्टिविटी में आप सभी सांसदों ने प्रोडक्ट्स और प्रोसेस दोनों का ही ध्यान रखा है। हमारी लोकसभा और राज्यसभा, दोनों के ही सांसदों ने इस दिशा में एक नई ऊंचाई हासिल की है।

उन्होंने ने कहा कि कई इमारतों का निर्माण इस सरकार के दौरान शुरू हुआ और तय समय से पहले समाप्त भी हुआ। अटल जी के समय जिस अंबेडकर नेशनल मेमोरियल की चर्चा शुरू हुई थी, उसका निर्माण इसी सरकार में हुआ। 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण इसी सरकार में हुआ। उन्होंने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याएं, टालने से नहीं, उनका समाधान खोजने से समाप्त होती हैं। सिर्फ सांसदों के निवास ही नहीं, बल्कि यहां दिल्ली में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट्स थे, जो कई-कई बरसों से अधूरे थे।पीएम ने यहां कहा कि-आज ये तीन टावर आवंटन के लिए तैयार हैं। गंगा, युमना और सरस्वती, इन तीन टावरों का संगम, इसमें रहने वाले जनप्रतिनिधियों को हमेशा स्वस्थ रहे, कार्यरत रखे, और संतोषी बनाए। इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को अपने दायित्वों के निर्वहन में मदद करेगी।
सांसदों के लिए नये आलीशान फ्लैट्स में चार-चार बेडरूम, ऑफिस स्पेस और स्टाफ क्वार्टर्स भी


सांसदों के लिए नए आलीशान फ्लैट्स में चार-चार बेडरूम, ऑफिस स्पेस और स्टाफ क्वार्टर्स भी हैं। मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।गंगा, यमुना और सरस्वती नाम के तीन टावर्स में सांसदों के लिए कम से कम 76 फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनका उद्घाटन किया। 
80 साल से भी पुराने आठ पुराने बंगलों को रेनोवेट करके ये तीनों टावर्स खड़े किये गये हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट ने 218 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर यह प्रॉजेक्ट शुरू कराया था। स्वीकृत लागत से लगभग 14 परसेंट की बचत के साथ और बिना अधिक समय लगे इन फ्लैटों का निर्माण पूरा हो चुका है। 
डॉ बीडी मार्ग पर बने ये टावर मोनोलिथिक तकनीक से बने हैं। पर्यावरण के मानकों का भी ध्यान रखा गया है। तीनों टावर में बने फ्लैट्स बड़े आलीशान हैं और इनमें कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

मलबे से बनाईं ईंट
इन टावर्स को खड़ा करने में इस्तेमाल हुईं ईंटें राख, मलबे और कूड़े से बनी हैं। सभी फ्लैट्स में ग्रीन बिल्डिंग के मानकों का ध्यान रखा गया है।तीनों टावर में सीढ़ियों के अलावा लिफ्ट की भी व्यवस्था है। हर टावर में 4-4 ऑटोमेटिक लिफ्ट लगाई गई हैं।

बड़े-बड़े चार बेडरूम 
एक फ्लैट में चार बेडरूम होंगे। सबमें अटैच्छ बाथरूम व बालकनी भी होगी।फ्लैट के बाथरूम में कॉर्पोरेट लुक दिया गया है। कलर कॉम्बिनेशन से लेकर फिटिंग्स तक में लग्जरी का ध्यान रखा गया है।फ्लैट में मॉड्युलर किचन दिया गया है जिसमें खाना पकाने के सभी अत्याधुनिक इंतजाम हैं।हर फ्लैट में पूजा के लिए एक खास जगह तय की गई है। थर्मल इंसुलेशन के लिए डबल ग्लेजड विंडोज का यूज हुआ है।सांसदों के काम-काज को देखते हुए उनके फ्लैट्स में ऑफिस का स्पेस भी दिया गया है।

फ्लैट में स्टाफ के रहने की भी जगह

हर एक फ्लैट में स्टाफ के लिए दो क्वार्टर्स भी बनाये गये हैं। सांसदों के इन नए फ्लैट्स में एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है। कलर्स और वॉल पेंट्स बेहद सोबर हैं। तीनों टावर में सुरक्षा के सभी इंतजाम है। पूरी बिल्डिंग को सीसीटीवी से मॉनिटर किया जायेगा। इसके अलावा फायर हाइड्रेंट्स भी जगह-जगह लगाये गये हैं। तीनों टावर्स में सोलर पैनल्स लगे हैं। पावर बैकअप के लिए जेनरेटर भी मौजूद है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है।