Dhanbad: गोविंदपुर में टायर बिजनसमैन को गोली मारकर जख्मी करने वाले चार क्रिमिनल अरेस्ट , कार जब्त

धनबाद जिले के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया बागसुमा में रात में खड़े ट्रक से डीजल चोरी के दौरान विरोध करने पर एक टायर दुकानदार को गोलीमार कर घायल करने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। धनबाद पुलिस ने इस मामले में शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। एक कार भी जब्त की गयी है।

Dhanbad: गोविंदपुर में टायर बिजनसमैन को गोली मारकर जख्मी करने वाले चार क्रिमिनल अरेस्ट  , कार जब्त

धनबाद। जिले के गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया बागसुमा में रात में खड़े ट्रक से डीजल चोरी के दौरान विरोध करने पर एक टायर दुकानदार को गोलीमार कर घायल करने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। धनबाद पुलिस ने इस मामले में शामिल चार क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। एक कार भी जब्त की गयी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad Ashirwad Tower fire incident: सतपाल सिंह ब्रोका "फायर फाइटर" की ऊपाधि से सम्मानित 


रूरल एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि नौ फरवरी की अहले सुबह लगभग तीन बजे बागसुमा में अननोन क्रिमिनलों द्वारा खड़े ट्रक से डीजल चोरी किया जा रहा है। मौके पर विरोध करने आए एक टायर दुकानदार आरिफ रजा को क्रिमिनलों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। इन्विस्टीगेशन के दौरान पुलिस टीम ने इस घटना से जुड़े चार लोगो को अरेस्ट किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन क्रिमिनलों ने जीटी रोड एवं बीसीसीएल के माइनिंगऔर भंडारण क्षेत्र में चलने वाले वाहनों से डीजल चोरी करने की बात स्वीकार किया है। इन क्रिमिनलों द्वारा संगठित अपराधकर्मियों के सहयोग से चोरी की डीजल खुले बाजार में बेचने का काम किया जाता है।

एसपी बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये राकेश कुमार विश्वकर्मा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार एवं लूटा गया डीजल बरामद कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये लोगों में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा (29), धनसार पुलिस स्टेशन एरिया निवासी भोला कुमार सोनी उर्फ भोलू (23), केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया निवासी मंजीत कुमार रवानी (22) और बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया निवासी कालू राम महतो (25) शामिल है।