धनबाद: खरखरी में इलिगल कोल माइनिंग को ले फायरिंग, बमबाजी, जेसीबी में आग लगायी

बाघमारा  पुलिस अनुमंडल के खरखरी ओपी स्थित पंडुआभीठा बस्ती स्थित पोखरिया के समीप हो रहे इलिगल कोल माइनिंग में भागीदारी को लेकर सिंडिकेट व ग्रामीणों के बीच रात हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान बामबाजी व फायरिंग की गयी। कोल माइनिंग में लगे एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया।  जेसीबी जल कर राख हो गयी।

धनबाद: खरखरी में इलिगल कोल माइनिंग को ले फायरिंग, बमबाजी, जेसीबी में आग लगायी

धनबाद। बाघमारा  पुलिस अनुमंडल के खरखरी ओपी स्थित पंडुआभीठा बस्ती स्थित पोखरिया के समीप हो रहे इलिगल कोल माइनिंग में भागीदारी को लेकर सिंडिकेट व ग्रामीणों के बीच रात हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान बामबाजी व फायरिंग की गयी। कोल माइनिंग में लगे एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया।  जेसीबी जल कर राख हो गयी।

ईनर व्हील क्लब का बनारस में त्रानियल कांफ्रेंस, धनबाद की प्रसिडेंट निशि सिंह हुई शामिल
एक पक्ष ने जेसीबी जलाया तो विरोध में दूसरे पक्ष ने कई राउंड फायरिंग की।  बमबाजी की। इससे एरिया दहशत फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कई पुलिस स्टेशन की पुलिस व रेल पुलिस ने मौकपर पहुंची। मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से गोली के आठ खोखे भी बरामद किये है। घटना के बाद दोनों  पक्षों में टेंशन व्याप्त है। इलिगल कोल कारोबार को लेकर बड़ी हिंसक वारदात भी हो सकती है।.
यह है मामला
बताया जाता है इलिगल कोल माइनिंग को लेकर कि सोमवार के दिन में दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों गुट ने एक दूसरे पक्ष को देख लेने की धमकी दी थी। मधुबन परसबनिया कॉलोनी के एक युवक द्वारा रात नौ बजे जेसीबी मशीन लगाकर कोल माइनिंग करायी जा रही थी। वहां  पहले से माइनिंग करने वाले गुट ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसके बाद माइनिंग में लगी जेसीबी मशीन में आग लगा दी गयी। इसके विरोध में जेसीबी वाले गुट ने16- 17 राउंड हवाई फायरिंग की। आधा दर्जन बम भी फोड़े। हालांकि मामले में किसी पक्ष ने लिखित कंपलेन नहीं किया है हालांकि मौके पुलिस ने आठ खोखा बरामद किया है। खरखरी ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा ने बताया कि किसी ने जेसीबी में आग लगा दी थी। उसके बाद फायरिंग हुई है।