धनबाद:झरिया में बैग व प्लास्टिक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

झरिया लक्ष्मनिया मोड़ के के समीप रानी सती मंदिर के बगल में अंकित बैग स्टोर व प्लास्टिक की दुकान में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकल ने आग पर काबू पाया। आग से लगभग 21 लाख का सामान जलने की बात कही जा रही है।

धनबाद:झरिया में बैग व प्लास्टिक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

धनबाद। झरिया लक्ष्मनिया मोड़ के के समीप रानी सती मंदिर के बगल में अंकित बैग स्टोर व प्लास्टिक की दुकान में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दमकल ने आग पर काबू पाया। आग से लगभग 21 लाख का सामान जलने की बात कही जा रही है।

बताया जाता है कि दुकान बाहर से बंद था। अचानक आग की लपटें बाहर आने लगीं। यह देख आसपास के लोग भागने लगे। दुकान में बैग, प्लास्टिक का सामान व अटैची होने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। एरिया में भगदड़ मच गई। दुकान के ऊपर ही लोगों के घर भी हैं। आग को बढ़ते देख सभी अपने घरों से बाहर निकल गये। दुकान के मालिक अंकित केसरी ने बताया कि लाकडाउन के कारण काफी दिनों से दुकान बंद थी। आज दुकान खोले थे। शाम को दुकान बंद कर घर चले आये थे। रात को अचानक आग लगने की सूचना मिली।

लोकल लोगों ने झरिया थानेदार पंकज कुमार झा को दी। थानेदार ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचित किया। झरिया फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गयी।  काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लोगों का कहना है कि समय पर आग पर काबू पाने से कई दुकानें बच गईं।