Dhanbad : भौरा में इलिगल माइनिंग के दौरान धंसी चाल, नाबालिग समेत दो की मौत, कईयों के दबे होने की आशंका

बीसीसीएल इस्टर्न झरिया एरिया के आउटसोर्सिंग फोर ए पैच में शुक्रवार की सुबह नौ बजे इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से एक  नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान जितेंद्र यादव (10) और मदन प्रसाद (25) के रूप में की गई है।  घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले  जाया गया है।चाल के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। 

Dhanbad : भौरा में इलिगल माइनिंग के दौरान धंसी चाल, नाबालिग समेत दो की मौत, कईयों के दबे होने की आशंका
भौरा में इलिगल माइनिंग में दो की मौत।

धनबाद। बीसीसीएल इस्टर्न झरिया एरिया के आउटसोर्सिंग फोर ए पैच में शुक्रवार की सुबह नौ बजे इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से एक  नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान भौंरा छह नंबर मल्लाह पट्टी निवासी पवन प्रसाद उर्फ मदन ( 27) व भौंरा 16 नंबर निवासी एक नाबालिग बालक जितेंद्र यादव (10) के रूप में की गई है। घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले  जाया गया है। चाल के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: बसंतराय कॉलेज गोड्डा के प्रिंसिपल डा नजीरुद्दीन की गोली मारकर मर्डर, किया गया था किडनैप

बताया जाता है कि भौरा ओपी एरिया के ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग के बगल में ही इलिगल माइनिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक चाल धंस गया। इसमें कई मजदूर दब गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी। घायलों का कई जगह हॉस्पिटल में चल रहा है। इनमें एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर, भौंरा, सुदामडीह, पाथरडीह, गोशाला पुलिस व सीआइएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस व सीआइएसएफ को लगभग डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचने और बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट के किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने से लोकल लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों का आरोप था कि पुलिस, सीआइएसएफ व आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट की मिलीभगत से ही चालू माइंस में कोयला सिंडिकेट द्वारा लोकल लोगों से इलिगल माइनिंग कराया जाता है। कंपलेन के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है।

लोकल युवकों ने रेस्क्यू कर दबे पवन प्रसाद उर्फ मदन की बॉडी को निकाला

चाल धंसने की घटना के बाद मौके पहुंचे लोकल युवक बिनोद सुधाकर, अरुण पासवान, राजा अंसारी, बीरू अंसारी आदि युवकों ने कोयला की चट्टानों को गैंता से काट काट कर उसमें दबे मदन के बॉडी को बाहर निकाला। लोकल लोगों ने मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जतायी तो आउसोर्सिंग कंपनी की एक पोकलेन मशीन घटनास्थल पहुंची। मलबा को हटाया, लेकिन मलबा में कोई नहीं मिला।

 इजे एरिया ऑफिस गेट पर बच्चे की बॉडी को रख किया हंगामा
घटना के बाद लोकल लोगों ने मृत नाबालिग जितेंद्र यादव का बॉडीव उसके घर से लाकर इजे एरिया ऑफिस के गेट पर रखकर हंगामा किया। मुआवजा की मांग लेकर भौंरा-मोहलबनी मेन रोड को जाम कर दिया। लोगों ने बीसीसीएल मैनेजमेट के विरोध में नारेबाजी किया। मैनेजमेंट ने मृत नाबालिग जितेंद्र के परिजन को 2.10 लाख व एक घायल लल्लू यादव को इलाज के लिए 25 हजार रुपये सहयोग रशि दिया। इसके बाद परिजन बॉडी लेकर घर चले गये। मैनेजमेंट की ओर से देर शाम को मृतक मदन के परिजनों को भी दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिये गये।

बीसीसीएल की विभिन्न एरिया में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोल मिनिस्ट्री, झारखंड सरकार, बीसीसीएल,सीआइएसएफ की टीम लगातार इसके रोकथाम को लेकर मंथन कर रही है लेकिन नतीजा सिफर है। डीजीएमएस इस भी इस दिशा में आंख मूंदे हुए हैं।  जिला पुलिस व प्रशासन लगातार कोयला चोरी रोकने को लेकर बीसीसीएल के साथ मिलकर मंथन करने में लगी है। इसके बाद भी घटना घट रही है। कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।