Jharkhand: बसंतराय कॉलेज गोड्डा के प्रिंसिपल डा नजीरुद्दीन की गोली मारकर मर्डर, किया गया था किडनैप

झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय के मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज के प्रिंसिपल डा नजीरुद्दीन की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। प्रिंसिपल की बॉडी शुक्रवार की सुबह महागामा पुलिस स्टेशन एरिया के दियाजोरी के पास से बरामद किया गया है। प्रिंसिपल का गुरुवार की देर शाम आठ बजे किडनैप कर लिया गया था।

Jharkhand: बसंतराय कॉलेज गोड्डा के प्रिंसिपल डा नजीरुद्दीन की गोली मारकर मर्डर, किया गया था किडनैप
कॉलेज के प्रिंसिपल का मर्डर।

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय के मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज के प्रिंसिपल डा नजीरुद्दीन की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी है। प्रिंसिपल की बॉडी शुक्रवार की सुबह महागामा पुलिस स्टेशन एरिया के दियाजोरी के पास से बरामद किया गया है। प्रिंसिपल का गुरुवार की देर शाम आठ बजे किडनैप कर लिया गया था।

यह भी पढे़ं:Bihar : अश्लील वीडियो बना युवती से दरिंदगी, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट समेत चार अरेस्ट
कार समेत आरोपितों को पुलिस ने किया अरेस्ट
पुलिस ने प्रिंसिपल के किडनैप में उपयोग में लाई गई काले रंग की वेन्यू कार मर्डर में संलिप्त मो शाकिर उर्फ चुन्ना सहित तीन अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया है। प्रिंसिपल के ड्राइवर अमन पासवान को भी पुलिस ने कस्टडी में लिया है। वहीं, एक अन्य आरोपित कपिलदेव दास और मो मंसूर को भी अरेस्ट किया गया है। 
नौ लोगों के खिलाफ FIR 
प्रिंसिपल मर्डर केस में उनकी वाइफ फातमा खातून ने किनडैप के बाद ही मर्डर की आशंका जताते हुए एफआइआर दर्ज कराई थी। बॉडी मिलने के बाद बसंतराय पुलिस स्टेशन में नौ लोगों के खिलाफ मर्डर की नेम्ड एफआइआर दर्ज की गई है।इसमें कालेज के एक्स, प्रिंसिपल रुस्तम अली सहित उनके कई परिजन शामिल हैं। मुख्य आरोपित मो शाकिर उर्फ चुन्ना एक्स प्रिंसिपल का ही पुत्र है। वह भी कालेज में लेक्चरर के पद पर था, लेकिन वित्तीय अनियमितता के बाद उसे हटा दिया गया था।
कॉलेज विवाद में की गई प्रिंसिपल की मर्डर
बसंतराय के मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर कालेज में एक्स प्रिंसिपल मो रुस्तम अली और वर्तमान प्रिंसिपल डा नजीरुद्दीन के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। प्रिसंपिल नजीरुद्दीन की मर्डर को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। आरोपित मो शाकिर उर्फ चुन्ना ने पुलिस के समक्ष कबूल भी कर लिया है कि कालेज विवाद में ही उन्होंने अपने चाचा सह प्रिंसिपल डा नजीरुद्दीन की मर्डर की है।
प्रिंसिपल डा नजीररूद्दीन  गुरुवार को अपनी स्कॉर्पियो से अपने ड्राइवर अमन पासवान के साथ प्रयोगशाला की सामग्री खरीदने भागलपुर गये थे।देर शाम लौटने के क्रम में कोरियाना चेकपोस्ट के निकट गेरुवा नदी पुल में पहले से ही घात लगाये बैठे नकाबपोश पांच क्रिमिनलों ने प्रिंसिपल को अगवा कर लिया था।प्रिंसिपल की किडनैप की सूचना के बाद गोड्डा पुलिस की ओर से झारखंड, बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पूरी रात रेड की गई। वहीं, अल सुबह महागामा के दियाजोरी के पास प्रिंसिपल की बॉडी बरामद किया गया।

गोली मारकर की गई मर्डर
क्रिमिनलों ने प्रिंसिपल की गोली मारकर मर्डर की है। बॉडी को सड़क किनारे झाड़ियो में फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने बॉडी देख कर हल्ला किया। इसके बाद बॉडी की पहचान की गई। 

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत गवर्नमेंट पर साधा निशाना
एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन गवर्नमेंट पर निशाना साधा है। एक बार फिर अपराधियों ने झारखंड की विधि व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कल शाम हथियार के बल पर किडनैप किये गये गोड्डा जिला के बसंतराय कॉलेज के प्रिंपिसल डा. नजीरूद्दीन की मर्डर कर दी।