धनबाद : झरिया में नाली सफाई के दौरान पाइप 11 हजार हाई टेंशन बिजली तार में सटी, एक ही फैमिली के पांच लोग झुलसे

झरिया बिहार बिल्डिंग के पास सोमवार को नाली सफाई के दौरान पाइप 11 हजार हाई टेंशन बिजली की तार में सटकर गिर जाने से एक ही फैमिली के पांच लोग झुलस गये। घायलों में सुरेश प्रसाद केसरी की पुत्रवधू मानिता देवी (34), शान्वी कुमारी (14), वंशिका कुमारी (10), सत्यम कुमार (दो) व सुजल गुप्ता (22) शामिल हैं।लोकल लोगों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए झरिया के प्राइवेट हॉस्पीटल में पहुंचाया।

धनबाद : झरिया में नाली सफाई के दौरान पाइप 11 हजार हाई टेंशन बिजली तार में सटी, एक ही फैमिली के पांच लोग झुलसे

धनबाद। झरिया बिहार बिल्डिंग के पास सोमवार को नाली सफाई के दौरान पाइप 11 हजार हाई टेंशन बिजली की तार में सटकर गिर जाने से एक ही फैमिली के पांच लोग झुलस गये। घायलों में सुरेश प्रसाद केसरी की पुत्रवधू मानिता देवी (34), शान्वी कुमारी (14), वंशिका कुमारी (10), सत्यम कुमार (दो) व सुजल गुप्ता (22) शामिल हैं।लोकल लोगों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए झरिया के प्राइवेट हॉस्पीटल में पहुंचाया।

दुमका: आइसक्रीम फैक्ट्री खोलने की प्लानिंग बना काजल मंडल मर्डर का कारण, दो आरोपी अरेस्ट

डॉक्टर्स ने लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया।एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. वहां से चार घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए बीजीएच बोकारो रेफर किया गया। घटना सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा, झरिया इंस्पेक्टर पंकज झा, बिजली विभाग के जेइ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। छठ को लेकर की जा रही नाली सफाई के दौरान यह घटना घटी है। 
डीसी ने दिये जांच के आदेश
डीसी राजा तालाब निरीक्षण करने आये तो उन्हें मामले की जानकारी दी गयी। डीसी घटना की जांच के आदेश दिये और घायलों के समुचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया। वहीं बिजली विभाग विभाग ने तार की मरम्मत कर बिजली बहाल कर दी है।
ऐसे आये करंट की चपेट में
बताया जाता है कि बिहार बिल्डिंग निवासी सुरेश केसरी के घर में महापर्व छठ की तैयारी चल रही थी। नाली जाम होने पर सुरेश के पुत्र राहुल केसरी का दोस्त सुजल गुप्ता वहां पहुंचा था। सुजल नाली की सफाई के लिए आवास के तीसरे तल्ला पर रखी लंबी पाइप को निकाल रहा था। इस दौरान घर से सामने छत से गुजरा हाइटेंशन तार में पाइप सट गयी। इससे सुजल करंट की चपेट में आ गया। सुरेश की बड़ी बहू मानिता देवी दौड़कर सुजल को करंट से छुड़ाना चाहा. इससे मानिता तो करंट की चपेट में आयी ही। उसकी गोद में एक दो साल का बच्चा सत्यम भी था. वह भी भी झुलस गया। करंट से झुलसाबच्चा मानिता की ननद सुजाता देवी का है। मानिता उसे गोद में लेकर बालकोनी में खाना खिला रही थी। तीनों को छटपटाते देख शान्वी व वंशिका बचाने के लिए दौड़ी तो वे भी करंट की चपेट में आ गयीं।

तार टूट कर गिरा तो बच गयी जान
करंट की चपेट में आये सभी पांचो छटपटा रहे थे। इसी बीच 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर नीचे जमीन पर गिर पड़ा। पाइप से तार का कनेक्शन छूटा तो सभी की जान बच गयी लेकिन सभी लोग बुरी तरह से झुलस गये थे। सूचना मिलने पर बिजली विभाग ने पावर ऑफ कर दिया।