Dhanbad Durga Puja 2025: पंडालों की सुरक्षा पर सख्ती, अध्यक्ष-सचिव को देना होगा 25 बिंदुओं का अंडरटेकिंग

धनबाद में दुर्गा पूजा 2025 के लिए प्रशासन ने पूजा समितियों पर सख्ती बरती है। हर समिति के अध्यक्ष और सचिव को 25 बिंदुओं का पालन सुनिश्चित करते हुए अंडरटेकिंग देना होगा। जानिए क्या हैं वे नियम।

Dhanbad Durga Puja 2025: पंडालों की सुरक्षा पर सख्ती, अध्यक्ष-सचिव को देना होगा 25 बिंदुओं का अंडरटेकिंग
डीसी आदित्य रंजन (फाइल फोटो)।

धनबाद। दुर्गा पूजा 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले की सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष और सचिव को 25 बिंदुओं पर आधारित अंडरटेकिंग देना अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची में अपराधियों की बेखौफ वारदात! गश्त कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग, एक कांस्टेबल घायल
इन बिंदुओं में पंडाल निर्माण से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा तक की विस्तृत गाइडलाइन शामिल है। समितियों को भवन निर्माण, विद्युत एवं अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना होगा। पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था, पुरुष और महिला के लिए अलग प्रवेश-निकास, बैरिकेडिंग और आपातकालीन निकास अनिवार्य होगा। पंडाल निर्माण में ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग प्रतिबंधित है।
हेल्प डेस्क, फर्स्ट एड बॉक्स, मेडिकल कियोस्क, शौचालय, पेयजल, सफाई और डस्टबिन की पर्याप्त व्यवस्था भी करनी होगी। वाहन पार्किंग और बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा का प्रावधान भी जरूरी है। पंडाल में स्वछता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का अधिस्थापन/ऑडियों विजुवल (एलईडी स्क्रीन) माईक के माध्यम से प्रचार-प्रसार लगातार करने, मानव बल के साथ वाहन पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, पंडाल के मुख्य द्वार तक वाहनों के आवागमन की सुविधा, पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है।
प्रशासन ने यह भी साफ किया है कि समितियों को वॉलेंटियर्स की सूची थाना को उपलब्ध करानी होगी। पंडाल स्थल पर साइन बोर्ड, संकेतक चिन्ह, वॉच टावर तथा मूर्ति विसर्जन की निर्धारित तिथि का पालन अनिवार्य है। जिला प्रशासन का मानना है कि इन सभी उपायों से श्रद्धालु बिना किसी परेशानी और खतरे के दुर्गा पूजा का आनंद ले सकेंगे।