धनबाद: डॉ. राजेश ठाकुर को सेंट्रल हॉस्पीटल का CMS बनाया गया, डॉ. एके गुप्ता अब ईएनटी के एचओडी होंगे

थोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. राजेश ठाकुर  सेंट्रल हॉस्पीटल का सीएमएस बनाये गये हैं। वे दोनों पोस्ट पर रहेंगे। डा ठाकुर ने शुक्रवार को सीएमएस का प्रभार ले लिया है। सीएमएस के प्रभार में रहे डॉ. एके गुप्ता सीएटडी में ईएनटी के एचओडी रहेंगे। 

धनबाद: डॉ. राजेश ठाकुर को सेंट्रल हॉस्पीटल का CMS बनाया गया, डॉ. एके गुप्ता अब ईएनटी के एचओडी होंगे
  • कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए पांच डॉक्टर्स की टीम बनी

धनबाद। पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. राजेश ठाकुर  सेंट्रल हॉस्पीटल का सीएमएस बनाये गये हैं। वे दोनों पोस्ट पर रहेंगे। डा ठाकुर ने शुक्रवार को सीएमएस का प्रभार ले लिया है। सीएमएस के प्रभार में रहे डॉ. एके गुप्ता सीएटडी में ईएनटी के एचओडी रहेंगे। 
डॉ. राजेश ठाकुर ने कहा कि पेसेंट की सेवा ही डॉक्टर की प्राथिमकता रही है। हालांकि अभी कोविड-19 की वजह से चुनौतियां अधिक हैं। कोविड का कोई भी पैथो-फिजियोलॉजी नहीं है। जो भी इलाज किया जा रहा है। वह प्रयोग के तौर पर ही किया जा रहा है। लगातार नई दवाएं प्रयोग में लाई जा रही है। बावजूद हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। पैथोलॉजी के एचओडी रहते भी प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में समन्वय बनाकर काम किया जायेगा।
कोरोना पेसेंट के बेहतर इलाज के लिए बनी डॉक्टर्स की टीम
बीसीसाएल मैनेजमेंट में कोविड-19 को लेकर पांच डॉक्टर्स की टीम बनाई है। यह टीम जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सेंट्रल हॉस्पीटल  में कोविड-19 का बेहतर इलाज सुनिश्चत करेगी। टीम में डॉ. डीके सिंह, डॉ. पीके सिंह, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. स्मिता श्रीवास्तव व डॉ. आलोक प्रियदर्शी शामिल किये गये हैं। ये सभी नोडल ऑफिसर बनाये गये हैं। टीम का लीडरशीप डॉ. डीके सिंह करेंगे। वे क्रिटिकल यूनिट व एनेस्थेसिया से संबंधित मामले भी देखेंगे। डॉ. पीके सिंह मेडिसिन, डॉ. अशोक कुमार पेडियाट्रिक से संबंधित मामले देखेंगे। डीजीएमओ डॉ. स्मिता श्रीवास्तव व आलोक प्रियदर्शी टीम को सहयोग करेंगे।