धनबाद: डीसी पहुंचे चिंरकुंडा, कहा- डुमरीजोड़ में रेस्क्यू कार्य हुआ पूरा, कोई नही है दबा

चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरीजोड़ में हुए भू-धसान की घटना के बाद शुक्रवार को भी डीसी संदीप सिंह मौके पर चल रहे मिट्टी भराई के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। डीसी के साथ निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता भी मौजूद थी। एमएलए न डीसी से शिकायत कर कहा कि कोलियरी मैनेजमेंट की मिलीभगत से इलिगल माइनिंग का कार्य चल है।

धनबाद: डीसी पहुंचे चिंरकुंडा, कहा- डुमरीजोड़ में रेस्क्यू कार्य हुआ पूरा, कोई नही है दबा

धनबाद। चिरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरीजोड़ में हुए भू-धसान की घटना के बाद शुक्रवार को भी डीसी संदीप सिंह मौके पर चल रहे मिट्टी भराई के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। डीसी के साथ निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता भी मौजूद थी। एमएलए न डीसी से शिकायत कर कहा कि कोलियरी मैनेजमेंट की मिलीभगत से इलिगल माइनिंग का कार्य चल है।

धनबाद: DAV कोयला नगर पर दर्ज हुआ FIR, डीसी ने दिया आदेश

डीसी संदीप सिंह ने कहा की रेस्क्यू कार्य कल ही करा लिया गया था।बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम एवं लोकल प्रशासन ने इस स्थल का पूरा सर्वेक्षण किया। इसके बाद अभी तक किसी के भी यहां दबे होने की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा की अभी भी प्रयास जारी है। डीसी ने बीसीसीएल के सीवी एरिया जीएम ए.के दत्ता को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा की ग्रामीणों से जानकारी लेकर इलिगल माइनिंग में शामिल लोगो के खिलाफ लोकल पुलिस स्टेशन में नेम्ड FIR दर्ज कराए। DC ने  निरसा एसडीपीओ निरसा पीतांबर सिंह खेरवार से पूरे मामले की जांच कर मामला दर्ज करने को कहा है।डीसी  ने कहा कि अगर इस मामले में इसीएल व बीसीसीएल की लापरवाही नजर आयेगी तो उनके विरुद्ध भी कारवाई की जायेगी। बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम ने डीसी  से कहा कि किसी भी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है।
बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश, एमपी पीएन सिंह व एमएलए अर्पणासेनगुप्ता शुक्रवार को डुमरीजोड़ पहुंचे। राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर इलिगल माइनिंग किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन साक्ष्य छुपाने का प्रयास कर रहा है। हर मुहाने को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में इलिगल कोल माइनिंग की बात प्रमुखता से रखी गयी है। एमपी पीएन सिंह ने कहा कि कोलसभा में भी कोयला तस्करी की बात को प्रमुखता से रखा गया है। एमएळए अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विधानसभा में भी मामले को उठाया गया है।