धनबाद: जेएमएम लीडर शंकर रवानी व उनकी वाइफ बालिका देवी डबल मर्डर केस में एक क्रिमिनल अरेस्ट (देखें VIDEO)

सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के बहुचर्चित गौरखुंटी डबल मर्डर केस में बड़ा का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शंकर रवानी बालिका देवी कांड में आज पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह के एक क्रिमिनल साकिब हुसैन को अरेस्ट किया है। 

धनबाद: जेएमएम लीडर शंकर रवानी व उनकी वाइफ बालिका देवी डबल मर्डर केस में एक क्रिमिनल अरेस्ट  (देखें VIDEO)
  • गिरिडीह में हवलदार मर्डर केस का आरोपी भी साकिब
  • सुपारी देकर करायी गयी थी दंपत्ति की मर्डर

धनबाद।सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया के बहुचर्चित गौरखूुंटी डबल मर्डर केस में बड़ा का खुलासा हुआ है। पुलिस ने शंकर रवानी बालिका देवी कांड में आज पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह के एक क्रिमिनल साकिब हुसैन को अरेस्ट किया है। 

साकिब में डबल मर्डर में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार करते हुए अपने दो अन्य सहयोगियों के नाम व ठिकाना पुलिस को बताया है। पारिवारिक दुशमनी में पति-पत्नी की मर्डर करायी गयी  थी। सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने सुदामडीह पुलिस स्टेशन में प्रेस में कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 

डीएसपी ने बताया कि गौरखुटी भौरा निवासी शंकर रवानी एवं बालिका देवी की वर्ष 2020 की 11 अक्टूबर को उनके घर पर गला रेतकर मर्डर कर दी गयी थी। मर्डर केस में चार नामजद अभियुक्त अभी धनबाद जेल में बंद है। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया साकिब हुसैन ने बताया कि वह अपने छह-सात सहयोगियों के साथ भौरा के गौरखूंटी आकर एक सप्ताह पूर्व से ही घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था । 11 अक्टूबर की रात शंकर रवानी के आवास में घुसकर धारदार हथियार से पति-पत्नी को काटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी । 
डीएसपी ने बताया कि साकिर हुसैन गिरिडीह नगर पुलिस स्टेशन के हवलदार राजवंश राम को वर्ष 2018 में चाकू मारकर मर्डर कर दिया था। गिरिडीह में साकिब के विरुद्ध वाहन में आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने व मोबाइल छिताई करने समेत अन्य आरोप में उसे जेल भेजा गया था। जेल से छूट के आने के बाद हत्या की योजना बनाई थी।  गौरखंुटी डबल मर्डर के लिए साकिब व उसके साथियों को दो-दो लाख रुपया देने की बात तय की गई थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया।  
प्रेस कांफ्रेस में जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह,,सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ,भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार, एसआइ अभिजीत कुमार, रोशन कुमार दुबे, एएसआइ चितरंजन प्रसाद सिंह व उदय नारायण यादव उपस्थित थे।दिवंगत धीरेन रवानी के भाई वरुण कुमार रवानी, तारापद रवानी एवं विशुन रवानी समेत चार जेल में हैं। मृतक दंपत्ति के पुत्र  करण रवानी के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध सुदामडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अन्य एक्युज्ड अभी फरार चल रहे हैं।