धनबाद: बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रांसपोर्ट समर्थकों व हाइवा से कोयला उतारने वालों में भिड़ंत, फायरिंग, दहशत

बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्च चेकपोस्ट के पास मंगलवार को हाइवा से कोयला उतारने को लेकर ट्रांसपोर्टर समर्थक व कोयला चोरी कर रहे लोगों में भिड़ंत हो गयी। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। जमकर मारपीट हुई। स दौरान दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग की गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनसार पुलिस ने एक खोखा बरामद किया। दोनों पक्षों ने धनसार पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की है।

धनबाद: बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रांसपोर्ट समर्थकों व हाइवा से कोयला उतारने वालों में भिड़ंत, फायरिंग, दहशत
  • दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, मारपीट

धनबाद। बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्च चेकपोस्ट के पास मंगलवार को हाइवा से कोयला उतारने को लेकर ट्रांसपोर्टर समर्थक व कोयला चोरी कर रहे लोगों में भिड़ंत हो गयी। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। जमकर मारपीट हुई। स दौरान दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग की गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनसार पुलिस ने एक खोखा बरामद किया। दोनों पक्षों ने धनसार पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की है।

बोकारो: संदिग्ध यूरेनियम की NIA करायेगी जांच, हाइकोर्ट के आदेश पर तीन वैज्ञानिकों का दल पहुंचा
विश्वकर्मा प्रोजेक्ट से एमपीएल के लिए कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती है। ट्रांसपोर्टिंग रूट पर पर कई जगह लोकल युवक व महिलाएं हाइवा से कोयला उतारते हैं। कई लोद ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी भी करते हैं। कोयला उतारने के बाद मंगलवार को प्रोजेक्ट चेकपोस्ट के समीप कुछ लोकललोग सड़क किनारे पड़े कोयला चुन रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के मुंशी सूरज सिंह आकर हाइवा से कोयला नहीं उतारने की बात कही। इस पर कोयला चुन रहे लोगों व व सूरज सिंह में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी। विवाद की खबर पाकर दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुंचे और एक दूसरे को ललकारने लगे। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडा से टूट पड़े। इस दौरान एक राउंड हवाई फायरिंग की गय। इसके बाद दोनों पक्ष घटनास्थल से हट गये।

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी FIR
ट्रांसपोर्टर के मुंशी शमशाद अहमद खान, कर्मी सूरज सिंह व एक अन्य ने धनसार पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गयी एफआइआर में कहा है कि कोयला उतारने से मना करने पर कोयला चुरा रहे लोगों ने फायरिंग की। बुधन मंडल, संजय यादव, कारू, नारायण सहित अन्य पांच लोग वहां पहुंचे एमपीएल के मुंशी को कहा कि इस क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग करनी है तो प्रतिमा 50 हजार रुपये  रंगदारी देनी होगी। मुंशी सूरज ने विरोध किया तो उक्त चारों ने शमशाद खान की पॉकेट से 18सौ0 रुपये छीन लिये। अगल-बगल के लोग जुटने लगे तो संजय यादव ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग की। वहीं नयी दिल्ली निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि वह शौच के लिए जा रही थी तभी अनुग्रह नगर निवासी सह एमपीएल के कर्मचारी सूरज सिंह ने उसे पकड़ लिया व छेड़खानी की. शोर मचाने पर भाग निकले।