Dhanbad: बीसीसीएल के कोलियरी मैनेजर को कोयला चोरों ने पीटकर किया घायल, नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार की रात कोयला चोरों ने करकेंद पानी टंकी के समीप गोपालीचक कोलियरी के मैनेजर एलएल बर्णवाल को कोयला चोरों ने पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मैनेजर को जीप के नीचे खींच कर लात घूंसे से पिटाई कर दी गई। सूचना पाकर मौके पुटकी पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले।

Dhanbad: बीसीसीएल के कोलियरी मैनेजर को कोयला चोरों ने पीटकर किया घायल, नर्सिंग होम में चल रहा इलाज

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार की रात कोयला चोरों ने करकेंद पानी टंकी के समीप गोपालीचक कोलियरी के मैनेजर एलएल बर्णवाल को कोयला चोरों ने पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। मैनेजर को जीप के नीचे खींच कर लात घूंसे से पिटाई कर दी गई। सूचना पाकर मौके पुटकी पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले।

यह भी पढ़ें:बिहार: सदर अस्पताल में महिलाकर्मी से अश्लीलता करने वाला निकला चोर, चार साथियों के साथ अरेस्ट, आर्म्स बरामद
एक दर्जन कोयला चोरों ने बीसीसीएल अफसर के साथ पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया। हमले में मैनेजर की बाई आंख के ऊपर व शरीर के कई हिस्से में चोट आई है। जख्मी अफसर को पुटकी के नर्सिंग होम में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। अफसर के आंख के ऊपर छह टांके लगे है। हमला करने के बाद भी कोयला चोर गैंग के कुछ मेंबर नर्सिंग होम के अगल-बगल चक्कर लगाते देखे गये। 
बताया जाता है कि कोलियरी मैनेजर एलएल बर्णवाल रात साढ़े सात बजे काम निपटा कर जीप से प्रोजेक्ट से घर जा रहे थे। ऑफिस से निकलते ही एक कार अफसर की गाड़ी का पीछा करने लगी। पानी टंकी के समीप जीप के आगे कार खड़ी कर दी। ड्राइवर को गाली देते हुए चाबी छीन ली गई।चोरों ने अफसर के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। इसके बाद बाइक सवार कुछ लोग भी पहुंचे। बीसीसीएल अफसर को घेर कर उन्हें नीचे गिरा दिया। लात घूसों से उनकी पिटाई की।
लोकल लोगों का कहना है कि गोपालीचक आउटसोर्सिंग कोयला चोरों के लिए सेफ जोन है। यहां कोयला चोरों के कई गुट एक्टिव हैं। अफसर ने कोयला चोरी पर अंकुश लगाने की कोशिश की तो उन पर हमला बोल दिया गया।