धनबाद: सिंदरी में धूमधाम के साथ मना साईं मंदिर का 13 वां  स्थापना दिवस

सिंदरी ऊं श्री साई संस्थान द्वारा संचालित सिंदरी साई मंदिर के 13 वां  स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को साई महोत्सव का आयोजन किया गया।

धनबाद: सिंदरी में धूमधाम के साथ मना साईं मंदिर का 13 वां  स्थापना दिवस

धनबाद। सिंदरी ऊं श्री साई संस्थान द्वारा संचालित सिंदरी साई मंदिर के 13 वां  स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को साई महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह में कांकड आरती के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। मंदिर के पुजारी अजीत पांडेय सहदेव सारखेल व अमित पांडेय द्वारा वैदिक रीति से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने साई बाबा का दर्शन किया।

धनबाद जिला समेत कई जगहों से आये श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक पूजन किया। साई भक्तों ने गुरु दत्तात्रेय नन्दी बाबा का भी दर्शन पूजन किया।साई धुनी की प्ररिक्रमा कर धनी को माथे पर लगाया। श्रद्धालुओं की भारी भीड देखते हुए लंगर ( भंडारा ) सुबह 10 बजे से ही शुरु कर दिया गया था। एक ओर साईं बाबा का दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थें तो वहीं दूसरी ओर लंगर लेने के लिए भी महिलाओं पुरुषों की लंबी कतारे थी।

साईं मंदिर के संरक्षक रविन्द्र प्रसाद सिंह की देखरेख में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नही हो इसके लिए साई मंदिर व भक्त कमेटी सदस्य एक्टिव थे।मंदिर परिसर में सफाई एव सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी।शाम को साई बाबा की पालकी यात्रा मंदिर से निकाली गई। भक्तों ने कंधे पर साई बाबा की पालकी को लेकर मुख्य बाजार शहरपुरा का भ्रमण किया। पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने हाथों में रंग -बिरंगे निसान लिए और साई भजनों पर झूमते नाचते गाते चल रहे थे। साईं पालकी यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंची और भक्तों ने  मंदिर परिसर में भी भ्रमण किया।

साईं मंदिर स्थापना दिवस,पूजन, एवं साईं पालकी यात्रा में मुख्य रूप से सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो, झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह, हर्ल जीएम हिम्मत सिंह चौहान, सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, दिनेश सिंह,गणेश महतो, कुमार महतो,अरविंद सिंह समेत अन्य शामिल थे।कार्यक्रम के आयोजन में मंदिर कमेटी के संरक्षक रविन्द्र सिंह, सचिव अजीत कुमार सिन्हा,जय प्रकाश शर्मा,अरुण सिंह,अरुण कोहली,विभाष ठाकुर,डी के सिंह, अशोक सिंह,ज्वाला सिंह, सुशील सिंह,राजू पान्डे,तथा महिला कमेटी के रेणु सिंह,रानी सिंह, आशा सिंह,उषा सिंह,किरण लुई, हेमा शर्मा,संपा शिल्प,मंजू पास वान,राधा सिंह,राखी छावड़ा, शीला सिंह,अविनाश कौर,नीलम ठाकुर,सरोज सिंह,राखी, रानी सिंह, राधा, मीना समेत अन्य उपस्थित थे।