धनबाद:CPWD इंजीनियर को कंट्रेक्टरों ने ऑफिस में घुसकर पीटा, जबरन पास करना चाहते थे बिल, SSP से कंपलेन

धनबाद में कंट्रेक्टरों ने शुक्रवार को सीपीडब्ल्यूडी के एक्सक्युटिव इंजीनियर मनोज कुमार के ऑफिस में घुसकर मारपीट व गुंडागर्दी किया है। इंजीनियर मनोज कुमार ने एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से मिलकर कंट्रेक्टरों की गुंडागर्दी से अवगत कराया है।

धनबाद:CPWD इंजीनियर को कंट्रेक्टरों ने ऑफिस में घुसकर पीटा, जबरन पास करना चाहते थे बिल, SSP से कंपलेन

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोलियरी से लेकर टाउन तक गुंडा राज दिख रहा है। सफेदपोशों के संरक्षण में दंबग जो चाहे सो कर रहे हैं। कंट्रेक्टरों ने शुक्रवार को सीपीडब्ल्यूडी के एक्सक्युटिव इंजीनियर मनोज कुमार के ऑफिस में घुसकर मारपीट व गुंडागर्दी किया है। इंजीनियर मनोज कुमार ने एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से मिलकर कंट्रेक्टरों की गुंडागर्दी से अवगत कराया है।
एक्सक्युटिव इंजीनियरॉ ने बताया कि शुक्रवार को डिपार्टमेंट की ओर से दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग चल रही थी। इसी बीच दो कंट्रेक्टर गोपाल सिंह व संजय पांय ऑफिस मिलने की बात कही। गार्ड ने कहा कि अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ मीटिंग चल रही है थोड़ी देर के बाद मुलाकात होगी।इसके बाद दोनों कंट्रेक्टर ने गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके बंदूक से ही गार्ड का गल्ला दबाने की कोशिश की। जबरन चेंबर में घुस आये और मेरे साथ अभद्र रूप से बात करते हुए हमें जान से मारने। फैमिली को देख लेने की धमकी दी।

इंजीनियर का कहना है कि उक्त कंट्रेक्टर द्वारा किये गये वर्क में अनियमितता पायी गयी है। कंट्रेक्टर द्वारा जबरन बिल पेमेंट करने को कहा जा रहा है। जबकि उस काम की जांच हो रही है ऐसे में बिल कैसे पेमेंट हो सकता है।चेंबर में घुस कर लोग ऐसे घटना को अंजाम दे सकते हैं तो डिपार्टमेंट के अन्य लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।स्टाफ काम करने से भयभीत हैं। एसएसपी इंजीनियर को आरोपियों के खिलाफ लिखित कंपलेन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराने को कहा है। एसएसपी ने उन्हें भयमुक्त होकर काम करने को कहा है। साथ ही ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।