धनबाद: सुदामडीह के नवनिर्मित बैरक में सीआइएसएफ डीआइजी ने किया पौधारोपण

सीआइएसएफ डीआइजी विनय काजला व बीसीसीएल ईजे एरिया के जीएम एसएस दास व अन्य अफसरों ने संयुक्त रूप से सुदामडीह रिवर साइड स्थित नवनिर्मित बैरक का सोमवार को निरीक्षण किया। भौंरा से ट्रांसफर किये गये सीआइएसएफ शस्त्रागार व बैरक की खामियों को जीएम को अवगत कराया गया। 

धनबाद: सुदामडीह के नवनिर्मित बैरक में सीआइएसएफ डीआइजी ने किया पौधारोपण

धनबाद। सीआइएसएफ डीआइजी विनय काजला व बीसीसीएल ईजे एरिया के जीएम एसएस दास व अन्य अफसरों ने संयुक्त रूप से सुदामडीह रिवर साइड स्थित नवनिर्मित बैरक का सोमवार को निरीक्षण किया। भौंरा से ट्रांसफर किये गये सीआइएसएफ शस्त्रागार व बैरक की खामियों को जीएम को अवगत कराया गया। 
जीएम ने बैरक की समस्या को अविलंब दूर करने की बात कही। निरीक्षण के पूर्व सीआइएसफ जवानों ने डीआइजी को गार्ड आफ आनर के साथ सलामी दी। डीआइजी विनय काजला ने कहा कि जहां-तहां बैरक में कमी रहने के कारण सीआइएसएफ जवानों को पूर्व में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विभिन्न यूनिट के सीआइएसएफ जवानों को एक स्थान पर व्यवस्थित रूप से रखने की व्यवस्था की गई है। यहां सुदामडीह, भौंरा, पाथरडीह आदि यूनिट के करीब ढाई सौ सीआइसीएफ जवान व्यवस्थित रूप से रहने की व्यवस्था है। जिन्हें ड्यूटी आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। 
डीआईजी ने कहा कि इस बैरक में चुनाव के दौरान दूसरे यूनिट के जवानों को भी रखने में सुविधा उपलब्ध होगी। अगस्त माह में बैरक का उद्घाटन सीआइएसएफ आइजी हेमराज गुप्ता करेंगे। बैरक में व्याप्त पानी, बिजली, लाइट, शौचालय, चारदीवारी आदि की समस्या को जीएम से अविलंब दूर करने की बात कही है। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर बैरक कैंपस में चिकू, आम, जामुन सहित दर्जनों फलदार पौधे लगाए गये। डीआईजी ने सीआईएसएफ के अफसरों को भी कई दिशा निर्देश दिया। 
मौके पर कमांडेंट विशाल शर्मा, शेखर रुमाला, डिप्युटी कमांडेंट विश्वनाथन एस, विनय वर्मा, एरिया कमांडर एके देव, इंस्पेक्टर एसके निराला, कृष्णा देवनाथ, एसबी बारी समेत अन्य उपस्थित थे।