धनबाद: सीबीआइ ने ईसीएल जीएम अभिजीत दास के फ्लैट से बरामद किये नौ लाख रुपये कैश, चार लाख पुराने नोट

सीबीआइ ने मुगमा के जीएम( ईएंडएम) अभिजीत दास कोलकाता स्थित फ्लैट से नौ लाख रुपये कैश बरामद किये हैं। इसमें चार लाख के पुराने पांच सौ और हजार के नोट हैं। इन पुराने नोटों को नहीं बदला जा सका था। अब तक सीबीआइ टीम अभिजीत के धनबाद, मुगमा, कोलकाता स्थित आवास से 12 लाख एक हजार रुपये कैश बरामद कर चुकी है। 

धनबाद: सीबीआइ ने ईसीएल जीएम अभिजीत दास के फ्लैट से बरामद किये  नौ लाख रुपये कैश, चार लाख पुराने नोट
  • रिश्वतखोरी में गिरफ्तार ईसीएल मुगमा एरिया के जीएम के खिलाफ एक और एफआइआर

धनबाद। सीबीआइ ने ईसीएल मुगमा के जीएम( ईएंडएम) अभिजीत दास को मंगलवार को रिमांड पर लिया। जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ कर रही है। सीबीआइ ने दास को शनिवार को घूस लेते अरेस्ट किया था। सीबीआइ ने जीएम कोलकाता स्थित फ्लैट से नौ लाख रुपये कैश बरामद किये हैं। इसमें चार लाख के पुराने पांच सौ और हजार के नोट हैं। इन पुराने नोटों को नहीं बदला जा सका था। अब तक सीबीआइ टीम ने अभिजीत के धनबाद, मुगमा, कोलकाता स्थित आवास से 12 लाख एक हजार रुपये कैश बरामद कर चुकी है। 

सीबीआइ एसीबी की धनबाद टीम ने अभिजीत को घूस लेते दबोचा था। सीबीआइ की कोलकाता टीम ने कोलकाता एयरपोर्ट गेट नंबर एक पर स्थित फ्लैट को सील कर दिया है।कोलकाता के मॉल रोड व सॉल्ट लेक स्थित फ्लैट की जांच के लिए धनबाद से एक टीम कोलकाता जायेगी। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है,जो कोलकाता टीम के साथ संपर्क कर जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ायेगी। कोलकाता की लोकल पुलिस भी पुराने नोट मिलने के मामले में अभिजीत के खिलाफ अलग से मामला दर्ज करेगी।