धनबाद : प्रिंस खान गैंग के दो क्रिमिनलों को बैंक मोड़ पुलिस ने किया अरेस्ट, आर्म्स बरामद, पूछताछ में उगले कई राज

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लम्बे समय से पुलिस को प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग के लिए काम करने वालों की खोजबीन केज कर दी है।  पुलिस ने शुक्रवार को प्रिंस खान गैंग से जुड़े दो क्रिमिनलों को बैंकमोड़ के ओवरब्रिज के पास से आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।

धनबाद : प्रिंस खान गैंग के दो क्रिमिनलों को बैंक मोड़ पुलिस ने किया अरेस्ट, आर्म्स बरामद, पूछताछ में उगले कई राज

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने लम्बे समय से पुलिस को प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग के लिए काम करने वालों की खोजबीन केज कर दी है।  पुलिस ने शुक्रवार को प्रिंस खान गैंग से जुड़े दो क्रिमिनलों को बैंकमोड़ के ओवरब्रिज के पास से आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें:धनबाद: नक्सल गतिविधि से जुड़े लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ें: एसएसपी
पुलिस ने दोनों क्रिमिनलों के पास से देसी लोडेड पिस्टल, नौ एमएम की दो जिंदा कारतूस बरामद की है। पकड़े गये क्रिमिनलों केनाम कुंदन धिकार और अनुज कुमार सिंह है। दोनों ने पूछताछ के दौरान बैंकमोड़ पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं।इंस्पेक्टर सह बैंकमोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कुंदन धिकार धनबाद में ही नहीं बल्कि दुमका जेल के बाहर क्राइम की घटना को अंजाम दिया है। पिछले दिनों विकास नगर में कोल बिजनसमैन पप्पू मंडल के घर पर गोली चलाने में भी कुंदन व अनुज कुमार सिंह की संलिप्तता सामने आई है। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि आशीष रंजन उर्फ छोटू के इशारे पर ही उन लोगों ने पप्पू मंडल के घर पर फायरिंग करवायी थी।
आशीष रंजन उर्फ छोटू ने पिछले साल दिसंबर में पप्पू मंडल से रंगदारी मांगी था। एक साल बीत जाने के बाद भी जब रंगदारी नहीं मिली तो उसे डराने के लिए गोली चलवाई गई थी। पप्पू मंडल के घर गोली चलाने के लिए वह राहुल सिंह, अरुण महतो और अनुज कुमार साथ गया था। कुंदन ने पुलिस को यह भी बताया है कि दुमका जेल के पास फायरिंग करने में वह खुद भी शामिल था। कतरास पथराकुल्ही रामपुर में पिस्टल सटाकर होंडा शाइन बाइक लूट की घटना में भी वह शामिल था। वह अमन सिंह और प्रिंस खान दोनों के लिए काम करता है। पुलिस के अनुसार कुंदन और अनुज अमन सिंह गैंगके साथ-साथ प्रिंस खान गैंग के लिए भी काम करता है।
बैंकमोड़ थानेदार ने बताया कि शहर में फायरिंग कर दशहत फैलाने की नीयत से तीन क्रिमिनल बैंकमोड़ ओवर ब्रिज के पास जुटे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा जबकि दो भाग निकले थे। गिरफ्तार क्रिमिनल की निशानदेही पर दूसरे को पकड़ा गया। सूचना थी कि बाइक सवार तीन क्रिमिनल बैंकमोड़ ओवरब्रिज के नीचे खड़े हैं। तीनों आर्म्स लेकर किसी को डराने की नीयत से कहीं फायरिंग की तैयारी में हैं। सूचना के तत्काल बाद सीनीयर अफसर के आदेश पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तीनों बाइक स्टार्ट कर भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा कर बाइक रोकवाने की कोशिश की तो एक क्रिमिनल कुंदन धिकार बाइक से गिर गया। उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी पिस्टल, नाइन एमएम के मैगजीन में लोडेड दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फरार उसके एक साथी अनुज कुमार सिंह को भागाबांध कोलियरी स्थित उसके घर पर रेड कर दबोच लिया। पुलिस मौके पर मौजूद तीसरे क्रिमिनल को खोज रही है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में में आम्स एक्ट समेत विभिन्न सेक्शन में एफआइआर दर्ज की गयी है। दोनों क्रिमिनल के खिलाफ शहर में 14 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।