धनबाद: CIL की सबसे बेस्ट कंपनी होगी BCCL, लाट साहब की मानसिकता छोड़ें अफसर: सीएमडी गोपाल सिंह

बीसीसीएल से सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि कंपनी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। कंपनी पर 2000 करोड़ रुपये लोन है। वर्तमान समय में कंपनी के समक्ष अस्तित्व बचाने की चुनौती है। हम ईमानदार सामूहिक प्रयास से कंपनी को न सिर्फ आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बना सकते हैं, बल्कि सीआइएल की सबसे बेस्ट कंपनी में शामिल कर सकते हैं।

धनबाद: CIL की सबसे बेस्ट कंपनी होगी BCCL, लाट साहब की मानसिकता छोड़ें अफसर: सीएमडी गोपाल सिंह
  • पूरी ईमानदारी से सामूहिक प्रयास की है जरूरत 

धनबााद। बीसीसीएल से सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि कंपनी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है। कंपनी पर 2000 करोड़ रुपये लोन है। वर्तमान समय में कंपनी के समक्ष अस्तित्व बचाने की चुनौती है। हम ईमानदार सामूहिक प्रयास से कंपनी को न सिर्फ आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बना सकते हैं, बल्कि सीआइएल की सबसे बेस्ट कंपनी में शामिल कर सकते हैं। सीएमडी शुक्रवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में बीसीसीएल अफसरों को न्यू इयर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
सीएमडी ने कहा कि धनबाद एक समय था जब हम कहते थे कि कोयला लेना है तो लीजिए अन्यथा समय बर्बाद मत कीजिए। लेकिन अब वह समय बदल चुका है। अब बिजनसमैन का दिन है। कंज्युमर्स के पास कई ऑप्शन है। वह हमसे कहेंगे, कोयला देना है तो दीजिए, समय बर्बाद मत करिए, नहीं तो हम चले। समय के अनुसार कंपनी को अगर प्रोफीट में ले जाना है और अपना टारगेट पूरा करना है तो अफसरों को लाट साहबी छोड़नी होगी। हमने बहुत लाट साहबी झाड़ ली। अब इस देश में कोई भी इसे बर्दाश्त करने वाला नहीं है। जागरूकता बहुत बढ़ गई है।

उन्होंने बीसीसीएल को कोल इंडिया का नंबर वन अनुषंगी कंपनी बनाने के लिए नौ सूत्र दिये। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के पास देश की सबसे बेहतरीन कोयले का रिजर्व है। बीसीसीएल 100 मिलियन टन नॉर्मेटिव व 140 मिलियन टन पीकिंग कोकिंग कोल का प्रोडक्शन करेगी। इसके लिए स्टाफ व अफसरों को अपने अंदर के जज्बे को जगाना होगा।
सेंट्रल हॉस्पीटल में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल के लिए प्रोपोजल

सीएमडी ने कहा कि सोमवार को सेंट्रल हॉस्पीटल कैंपस में  में ढाई सौ बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल के लिए प्रोपोजल दे दिया जायेगा। इसके बाद 15 दिन का समय बड़ी कंपनियों के लिए रखा जाएगा। जो रुचि दिखाएंगे उन्हें इनवाइट किया जायेगा। फिलहाल सीएमसी वेल्लोर और देवी शेट्टी ग्रुप से संपर्क हुआ है। यदि किसी अफसर को किसी अन्य ग्रुप से संपर्क हो तो वह भी पहल करें।
पब्लिक स्कूलों में पढ़ेंगे प्रोजेक्ट इफेक्टेड फैमिली के बच्चे

सीएमडी ने कहा कि हम पब्लिक स्कूलों को बिल्डिंग देते हैं। फंड देते हैं। बस हमें एक पहल की जरूरत है। वह हमने की है। स्कूलों से कहा है कि वह प्रोजेक्ट प्रभावित फैमिली के बच्चों को अपने ही यहां अलग से पढ़ाएं। स्कूल तैयार है। नये सेशन में हम लोग इस प्रयोग को शुरू करेंगे।
दामोदर में डैम 
सीएमडी ने कहा कि यह कैसी विडंबना है। एक तरफ पानी में हमारा कोयला डूबा है।लेकिन उसे अगर हम बाहर फेंक दें तो जल संकट उत्पन्न हो जाता है। इसके उचित मैनेजमेंट की आवश्यकता है। किसानों को सिचाई के लिए, आम लोगों को पीने के लिए पानी मिले। हमारे लिए उत्पादन सुलभ हो। प्रोजेक्ट एरियामें पेयजल की समस्या दूर करने के लिए एक डैम भी दामोदर पर बनाने की जरूरत है। बीसीसीएल इसका अध्ययन करेगा। डीएफ समीरण दत्ता को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
स्पेशल टास्क फोर्स बनेगा
सीएमडी ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स बनाया जायेगा। कोल एरिया से बेरोजगारी दूर करने की दिशा में काम किया जायेगा। बेरोजगार लोगों को कोल पीकिग के काम में लगाया जायेगा।कोयले की गुणवत्ता सुधरेगी और कंपनी को लाभ होगा। आम लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
सिक्युरिटी में लगेंगे त्रिपुरा राइफल्स के जवान
उन्होंने कहा कि सीआइएसएफ के पास जवानों की कमी है। उनसे सिक्युरिटी का पूरा काम नहीं हो पा रहा है। त्रिपुरा रायफल से हम लोग बातचीत कर रहे हैं। सिक्युरिटी में त्रिपुरा राइफल्स को लगाया जायेगा। उन्हें कंपनी की आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट की सिक्युरिटी में भी लगाया जायेगा।

सिलाई सेंटरों का उद्घाटन 
सीएमडी ने सभी 12 एरिया में महिलाओं के लिए सिलाई सेंटरों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इन सेंटरों पर प्रोजेक्ट प्रभावित क्षेत्र की महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। 

कार्यक्रम में डीटी (ओ) राकेश कुमार, डीटी (पीपी) चंचल गोस्वामी, डीएफ समीरण दत्ता, सीवीओ कुमार अनिमेष समेत जीएम (आइआर) एसएन सिन्हा, जीएम (सिक्युरिटी) एके सिंह, डिप्टी जीएम (एडमिस्ट्रेशन) सुबोध कुमार सिंह, जीएम (वेलफेयर) आहुति स्वाई समेत सभी एचओडी मौजूद थे।एरिया जीएम व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि वीडियो संवाद के जरिए कार्यक्रम से जुड़े हुए थे।