जुलाई से LHB कोच के साथ चलेगी धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस,थर्ड एसी इकोनामिक क्लास भी जुड़ने की संभावना

धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस एलएचबी रैक के साथ चलेगी। इसके लिए धनबाद को एलएचबी के छह रैक उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। नई व्यवस्था जुलाई से प्रभावी होगी। 

जुलाई से LHB कोच के साथ चलेगी धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस,थर्ड एसी इकोनामिक क्लास भी जुड़ने की संभावना
धनबाद। धनबाद- अलेप्पी एक्सप्रेस एलएचबी रैक के साथ चलेगी। इसके लिए धनबाद को एलएचबी के छह रैक उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। नई व्यवस्था जुलाई से प्रभावी होगी। 
अब अलेप्पी में एसी फस्ट क्लास से जनरल के साथ-साथ थर्ड एसी इकोनामिक क्लास का कोच भी जुड़ेगा।  थर्ड एसी इकोनामिक क्लास जुड़ने से थर्ड एसी से भी कम किराए में पैसेंजर को एसी में सफर करने सुविधा मिल सकेगी।एलएचबी रैक के मेंटेनेंस और अन्य काम के लिए जरूरी आधारभूत संरचना का विस्तार धनबाद कोचिंग डिपो में शुरू हो गया है।
 
धनबाद की पहली थर्ड एसी इकोनामिक क्लास वाली ट्रेन 
कोरोना काल में बंद होने से पहले धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस आधे रैक के साथ चलती थी। शेष हिस्सा टाटा से चलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस का होता था। लगभग 20 सालों से इस ट्रेन को धनबाद से फुल रैक के साथ चलाने की मांग को पिछले साल हरी झंडी मिली। आठ जनवरी 2021 से धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस 24 कोच के साथ धनबाद से चली। अब 11 अप्रैल से इस ट्रेन में पहली बार फर्स्ट एसी का कोच भी जुड़ेगा। इसके बाद जुलाई से एलएचबी रैक के साथ चलते ही थर्ड एसी इकोनामिक कोच के साथ चलने वाली धनबाद की पहली ट्रेन बन जायेगी।
ज्यादा पैसेंजर कर सकेंगे सफर
एलएचबी रैक के साथ चलने से अलेप्पी एक्सप्रेस की हर क्लास में ज्यादा पैसेंजर सफर कर सकेंगे। जनरल से फस्ट एसी तक प्रत्येक श्रेणी में पुराने पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सीटें रहेंगी। फस्ट एसी के हर कोच में आठ, सेकेंड एसी में चार, थर्ड एसी में आठ, स्लीपर में आठ और जनरल में 12 सीटें ज्यादा रहेंगी। इससे हर फेरे में अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। इसका फायदा साउथ इंडिया जानेवाले पैसेंजर्स के साथ-साथ उन पेसेंट को होगा जो वेल्लूर और चेन्नई में इलाज कराने जाते हैं।
एलएचबी रैक
फर्स्ट एसी 24
सेकंड एसी 52
थर्ड एसी 72
स्लीपर 80
जनरल 102
आइसीएफ रैक
फर्स्ट एसी 18
सेकंड एसी 48
थर्ड एसी 64
स्लीपर 72
जनरल 90