धनबाद: सामूहिक इस्तीफा के बाद रेस हुआ प्रशासन,24 घंटे के अंदर जिला बीस सूत्री के लिए कार्यालय आवंटित

धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों तथा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामूहिक इस्तीफा के बाद सोमवार को सरकार व जिला प्रशासन रेस हो गया। आनन-फानन में कंबाइंड बिल्डिंग में जिला बीस सूत्री समिति के लिए कार्यालय आवंटित कर दिया। कई प्रखंडों में भी कार्यालय कक्ष आवंटित हुआ।

धनबाद: सामूहिक इस्तीफा के बाद रेस हुआ प्रशासन,24 घंटे के अंदर जिला बीस सूत्री के लिए कार्यालय आवंटित

धनबाद। धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों तथा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामूहिक इस्तीफा के बाद सोमवार को सरकार व जिला प्रशासन रेस हो गया। आनन-फानन में कंबाइंड बिल्डिंग में जिला बीस सूत्री समिति के लिए कार्यालय आवंटित कर दिया। कई प्रखंडों में भी कार्यालय कक्ष आवंटित हुआ।

यह भी पढ़ें:चतरा: सुरक्षाबलों व माओवादियों के बीच एनकाउंटर, भागे उग्रवादी, भारी मात्रा में दवा व सामान बरामद
धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों तथा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामूहिक इस्तीफा की खबर सोमवार को मीडिया में छपने के बाद धनबाद से लेकर रांची तक हलचल तेज हो गयी। जिला के प्रभारी 20 सूत्री मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी व सीनीयर अफसरों से बात की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य राजेश ठाकुर ने भी डीसी से बात की।राजेश ठाकुर ने कहा कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर बीस सूत्री समिति की बातें नहीं सुनना गलत है। इतने दिनों बाद भी ऑफिस आवंटित नहीं होना दुखद है।

डीसी ने कहा कि जिला बीस सूत्री समिति को कार्यालय आवंटित किया जा रहा है। तीन दिनों के अंदर पूरी व्यवस्था दुरुस्त कर दी जायेगी। डीसी ने जिला उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह से फोन पर बातचीत कर कहा कि संवादहीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। 24 घंटे के अंदर प्रखंड स्तरीय कमेटी के सदस्यों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लिया जायेगा। वहीं दूसरी ओर गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने 20 सूत्री सदस्यों के बैठने के लिए प्रखंड कार्यालय भवन के ऊपरी तल के कमरा नंबर नौ उपलब्ध कराया है।
जिला 20 सूत्री की बैठक जल्द 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि धनबाद में जिला 20 सूत्री की बैठक जल्द होगी। प्रभारी मंत्री खुद धनबाद जाकर बैठक करेंगे। सदस्यों की समस्याओं को सुनेंगे। सभी तरह की संवादहीनता दूर होगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने प्रशासनिक उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। अफसरशाही का आरोप लगाया था।