Dhanbad : BCCL की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में हादसा, पेलोडर टोचन के दौरान रस्सा टूटने से ट्रक ड्राइवर की मौत

बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट धनसार लोडिंग प्वाइंट पर पेलोडर की चपेट में आने से भागा दो नंबर निवासी ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र यादव (28) की मौत हो गयी। परिजनों ने मुआवेज की मांग को लेकर बॉडी के साथ आठ घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप कर किया। बीसीसीएल मैनेजमेंट के साथ देर शाम हुई वार्ता में साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा मिलने के बाद परिजन बॉडी ले गये।

Dhanbad : BCCL की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में हादसा, पेलोडर टोचन के दौरान रस्सा टूटने से ट्रक ड्राइवर की मौत
ट्रक ड्राइवर को परिजन को मिली मुआवजा।

धनबाद। बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट धनसार लोडिंग प्वाइंट पर पेलोडर की चपेट में आने से भागा दो नंबर निवासी ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र यादव (28) की मौत हो गयी। परिजनों ने मुआवेज की मांग को लेकर बॉडी के साथ आठ घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप कर किया। बीसीसीएल मैनेजमेंट के साथ देर शाम हुई वार्ता में साढ़े चार लाख रुपये मुआवजा मिलने के बाद परिजन बॉडी ले गये।

यह भी पढ़ें:धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आज से सासाराम तक चलेगी

मृतक ट्रक ड्राइवरबिहार के जमुई जिला के लूसीधनी गांव का रहने वाला था। वह परिवार के साथ झरिया भागा दो नंबर में रहता था। धमेंद्र की मौत के बाद पिता प्रकाश यादव, पत्नी आशा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक को तीन पुत्र आर्यन (पांच) ऋषभ (तीन) एवं सुशांत (एक) हैं।

पेलोडर टोचने के दौरान घायल हो गया था ट्रक ड्राइवर
बताया जाता है कि बुधवार की शाम कोयला लदा ट्रक ( जेएच 10 एइ 8265) को एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के पेलोडर से टोचन कर खींचने के क्रम में रस्सा टूट जाने से ट्रक ड्राइवर धमेंद्र यादव  को गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में उसे धनबाद के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजन गुरुवार की सुबह बॉडी लेकर विश्वकर्मा प्रोजेक्ट पहुंचे। वर्कशॉप के गेट के समीप बॉडी रखकर मुआवजा की मांग करते हुए ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी। सूचना पाकर युवा बेरोजगार मंच के अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्ड सिंह, बीजेपी लीडर योगेंद्र यादव, गोपाल यादव, शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह, अवधेश यादव पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग पीओ से की। 
आठ घंटे के बाद उठाया गया बॉडी
आठ घंटे तक आंदोलन के बाद चली त्रिपक्षीय वार्ता में भागा निवासी ट्रक ऑनर बबलू खान ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 50  हजार व ट्रांसपोर्टिंग कंपनी की ओर से चार लाख का मुआवजा देने पर सहमति जतायी। धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कंपनी की दो लाख की राशि का चेक व शेष दो लाख कैश मृतक के परिजन को धनसार कोलियरी ऑफिस में सौंपा। मौके पर पीओ संजय कुमार व बेरोजगार मंच के गुड्डू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।