धनबाद: अलकडीहा पारबाद में पांच ट्रक सहित भारी मात्रा में इलिगल कोल जब्त

अलकडीहा पुलिस स्टेशन एरिया के पारबाद में संचालित अवैध कोयला डिपो में गुरुवार की देर रात धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार ने फिर रेड की। एसपी के साथ पहुंची पुलिस टीम ने इस अवैध डिपो से पांच ट्रक और भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कोयला चोर और तस्कर भाग निकले।

धनबाद: अलकडीहा पारबाद में पांच ट्रक सहित भारी मात्रा में इलिगल कोल जब्त
  • सिटी एसपी ने रात में की रेड
  • अंधेरे का फायदा उठाकर कोयला चोर और तस्कर भाग निकले

धनबाद। अलकडीहा पुलिस स्टेशन एरिया के पारबाद में संचालित अवैध कोयला डिपो में गुरुवार की देर रात धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार ने फिर रेड की। एसपी के साथ पहुंची पुलिस टीम ने इस अवैध डिपो से पांच ट्रक और भारी मात्रा में कोयला जब्त किया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कोयला चोर और तस्कर भाग निकले।

झारखंड: सुदेश महतो के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे का गठन, सरयू राय व कमलेश सिंह हुए साथ

एसपी की रेड से कोयला चोरों और तस्करों में हड़कंप है। एसपी ने एक पखवारे के अंदर पारबाद के अवैध कोयला डिपो में दूसरी बार रेडकर अवैध कोयला और ट्रक जब्त किया है। डिपो से जब्त कोयला व ट्रक को अलकडीहा ओपी पुलिस को सौंप दिया गया। सिटी एसपी ने ओपी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा व जोड़ापोखर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर संजीव तिवारी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

एसपी ने रेड के बाद कहा कि अलकडीहा ओपी एरिया में बीसीसीएल की कोलियरियों, प्रोजेक्ट, साइडिंग से कोयला चोरी कर ट्रक से बाहर भेजने की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद रेड की गई। उन्‍होंने दावा किया कि तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है। अब उन्‍हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना है। किसी कीमत पर अवैध कोयले की तस्करी नहीं होने दी जायेगी।