धनबाद: 80 लाभुकों को पहली किस्त के बाद नहीं मिली राशि, अधूरा पड़ा है घर, नगर निगम के सामने प्रदर्शन

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास आवंटन होने के बाद भी राशि नहीं मिलने के कारण निर्माण अधूरा है। घर नहीं बन पा रहा है। वार्ड नंबर 14 खरिकाबाद दस बस्ती के 80 लाभुकों के ने धनबाद डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के बैनर तले नगर निगम कार्यालय के सामने धरना दिया।

धनबाद: 80 लाभुकों को पहली किस्त के बाद नहीं मिली राशि, अधूरा पड़ा है घर, नगर निगम के सामने  प्रदर्शन

धनबाद। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास आवंटन होने के बाद भी राशि नहीं मिलने के कारण निर्माण अधूरा है। घर नहीं बन पा रहा है। वार्ड नंबर 14 खरिकाबाद दस बस्ती के 80 लाभुकों के ने धनबाद डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के बैनर तले नगर निगम कार्यालय के सामने धरना दिया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: कोयला बिजनसमैन से रंगदारी मांगने के मामले में MLA ढुल्लू महतो को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने मांगी केस डायरी

धरना का नेतृत्व बबलू दास और राजू दास कर रहे थे। कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को लाभुकों का कहना था कि प्रथम क़िस्त के तौर पर 45 हजार रुपये की राशि मिली। इसके बाद आज तक शेष राशि नहीं मिल सकी है। एकसाल से ऊपर हो चुका है। कईयों ने तो अपना पुराना घर भी तोड़ दिया। इस आस में कि एक-दो माह में पक्का निर्माण हो जायेगा। राजू दास ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार से मुलाकात भी की गई, लेकिन उन्होंने कोई पहल नहीं की। लाभुकों से दुर्व्यवहार तक किया गया। साथ में कांग्रेस नेता भी थे। इनसे भी अभद्र व्यवहार किया गया। किस्त नहीं मिलने और दुर्व्यवहार के विरोध में मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के सामने लाभुकों ने धरना प्रदर्शन किया। लाभुक गरीब और दलित परिवार से हैं। सभी घर बनाने में अक्षम है। कई लाभुकों को तो पहली किस्त भी नहीं मिली है।

घरना में अशोक कुमार सिंह, नवनीत नीरज, राजेश्वर सिंह, राकेश पासवान अवधेश पासवान, गोपाल धारी, मंटू कुमार, दिनेश सिंह, दिनेश यादव, राजू दास, गणेश रजक, अरविंद कुमार सैनी, हीरा मेहरा, आदि मौजूद थे। राजू दास ने बताया कि दो तीन बार नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंप चुके हैं। इसके बाद भी अभी तक कोई पहल नहीं हुई। लाभुकों में प्रदर्शन करने वालों में उषा देवी, जगन्नाथ दास, शीला, भादो, सारो, उत्तम दास, नेहा, फूल कुमारी शामिल थे।