धनबाद: नेशनल लोक अदालत में 29 लोगों को ऑन स्पॉट मिला नियुक्ति पत्र

धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा राम शर्मा ने कहा है कि नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक  कदम है। यह बाते जिला जज ने शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर कही। 

धनबाद: नेशनल लोक अदालत में 29 लोगों को ऑन स्पॉट मिला नियुक्ति पत्र
  • लोगों मे प्रेम ,शांति,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य : प्रधान जिला जज

धनबाद। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा राम शर्मा ने कहा है कि नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने के दिशा में एक  कदम है। यह बाते जिला जज ने शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर कही। 

धनबाद: दुश्मनी भूल सूर्यदेव व सकलदेव के बेटे ने मिलाया हाथ, सिद्धार्थ गौतम व रणविजय सिंह आये एक मंच पर 

इसके पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, बीसीसीएल के डीपी पीभीकेआर मल्लिकार्जुन राव, एसएसपी संजीव कुमार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने दीप जलाकर संयुक्त रुप से नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम ,शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है।उन्होने कहा की 23 नवम्बर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन  हर तीन माह मे किया जा रहा है।

हजारीबाग: नक्सलियों के लिए लाखों रुपये लेवी वसूलने का आरोपी अरेस्ट, आर्म्स, वर्दी, मोबाइल बरामद   

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सहाय ने कहा की लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है। इसमें समय की बचत के साथ-साथ वादकारियों को विभिन्न कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है। 

लोक अदालत में तत्काल सेटल होता है मामला 
बीसीसीएल के डीपी पीभीकेआर मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि डालसा द्वारा किया जा रहा है यह एक बहुत सराहनीय कार्य है। बीसीसीएल इस कार्य में हर संभव मदद कर रहा है और आगे भी करेगा।उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां तत्काल प्रभाव में मामला सेटेल हो  जाता है और विवाद आगे नहीं बढ़ पाता। 

तेजी से घट रही है लंबित मामलों की संख्या:एसएसपी 

एसएसपी संजीव कुमार ने कहा की  इस एडीआर सिस्टम से  प्री लिटिगेशन मामलों को जोड़कर बिना कोर्ट पहुंचे विवादों का  निष्पादन हो सकेगा। जिससे ऐसे मामलों में पक्षकार भविष्य में भी कोर्ट न जाएं.इस तरह के आयोजनों के कारण ही जिले में लंबित केसों की संख्या काफी तेजी से घटती जा रही हैl 

ऑन स्पॉट मिला मिला नियुक्ति पत्र

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने बताया कि आज 29 लोगों को ऑन स्पॉट नियुक्ति प्रदान किया गया। ये वो लोग है जिनके अभिभावकों की मृत्यु कार्य काल के दौरान हो गई थी उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी  गई है। इनमें मनोहर रत्री ,भोलानाथ महतो, कमल किशोर,प्रेम कुमार, बैजनाथ कुमार, पंकज कुमार दास, दीपक कुमार महतो, सूरज कुमार चौहान,शशि कुमार, संजना मुंडा, देवांसी  जैन, लवली मिश्रा,,पार्वती देवी,,मिट्ठू बाउरी, शैलेश कुमार सिंह, सतीश कुमार राणा, कृष्णा भूईया, जमुनी देवी,आशीष कुमार, जयंत कुमार,घनश्याम मंडल,राजेश कुमार,रूमा देवी, सद्दाम हुसैन, शंकर भूईया,महावीर धीवर,राजू हारी,अनिल मोहली शामिल हैं। 
जिन आश्रितों को मिला ऑन स्पॉट मुआवजा

कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले नौ बीसीसीएल कर्मियों के आश्रितों को ऑन स्पॉट 15 लाख का मुआवजा का भुगतान किया गया। इनमें स्वर्गीय अंशुमन कुमार सतीश, रंजीत कुमार,दीनू रजवार, इफरोज अहमद,राम रूप पासवान, राजकुमार कालिंदी,मोहम्मद हुसैन अंसारी,नरेश भूईया, मोहनलाल महतो के आश्रित मौजूद थे।

जज बेंच में कुटुंब न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजीता श्रीवास्तव,जिला एवं सत्र न्यायाधीश , अरविंद कुमार पांडे अजय कुमार सिंह , सैयद सलीम फातमी , आर के मिश्रा, राजेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार तिवारी, अविनाश कुमार दुबे, अखिलेश कुमार। अपर न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजीता श्रीवास्तव। 

सीजेएम अर्जुन साव,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशि भूषण शर्मा, शिखा अग्रवाल, वीणा कुमारी, श्रुति सोरेन, पूनम कुमारी, एसबी उपाध्याय, तबिंदा खान, राजश्री अपर्णा कुजुर, सुरेंद्र बेदिया, निर्भय प्रकाश, प्रतिमा उरांव ,संगीता  ,मोमिता गुईन, प्रतिमा उरांव ,सिविल जज राजश्री अपर्णा कुजूर, रिंतू कुजूर, ऋत्विका सिंह स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गौरव खुराना डालसा के पैनल अधिवक्ता , रंजीत कुमार झा ,पंचानन सिंह, जया कुमारी, नीरज कुमार , जय राम मिश्रा , सोनिया कुमारी, संजीव कुमार सिंह, शामिल थे। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन में डालसा सहायक मनोज कुमार ,सौरव सरकार, अरुण कुमार, द्वारिका प्रसाद, अनुराग पांडे, अक्षय कुमार, हेमराज चौहान चंदन कुमार, समेत अन्य लोग उपस्थित थे। सचिव श्री कच्छप ने नेशनल लोक अदालत में सफल आयोजन के लिए सभी वादकारी सिविल कोर्ट कर्मचारी धनबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और विभिन्न विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।