धनबाद: युवा बेरोजगार मंच का प्रदर्शन, बस्ताकोला न्यू आउटसोर्सिंग पैच व लोडिंग में नियोजन की मांग

युवा बेरोजगार मंच  ने बस्ताकोला न्यू आउटसोर्सिंग पैच व डीओ ट्रक लोडिंग कार्य में लोकल लोगों के नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने के नेतृत्व में  सैकड़ों लोकल बेरोजगार युवक आउटसोर्सिंग पैच पहुंच प्रदर्शन किया।

धनबाद: युवा बेरोजगार मंच का प्रदर्शन, बस्ताकोला न्यू आउटसोर्सिंग पैच व लोडिंग में नियोजन की मांग

धनबाद। युवा बेरोजगार मंच  ने बस्ताकोला न्यू आउटसोर्सिंग पैच व डीओ ट्रक लोडिंग कार्य में लोकल लोगों के नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने के नेतृत्व में  सैकड़ों लोकल बेरोजगार युवक आउटसोर्सिंग पैच पहुंच प्रदर्शन किया।

मंच के अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने कहा कि बीसीसीसीएल मैनेजमेंट अगर शीघ्र स्थानीय बेरोजगारों को  ट्रक लोडिंग का कार्य उपलब्ध नहीं कराती है,तो आउटसोर्सिंग का चक्का जाम कर दिया जायेगा। कंपनी को लोकल लोगों को प्राथमिकता देना  होगा। युवा बेरोजगार मंच के प्रदर्शन में किशु कुमार, एसआर आलम, विनीत पांडे, जगदीश राम, रामाशीष चौहान, गुड्डू कुमार, संजय दास, विजय दास, मुन्नी देवी सहित अन्य शामिल थे।

 उल्लेखनीय है  कि ट्रक लोडिंग कार्य के लिए पहले से ही चांदमारी मांझी बस्ती के आदिवासी ग्रामीण,आर्टिकल 19 संस्था व विक्ट्री कोलोनी के नवयुवक समिति के लोग आंदोलन का शंखनाद कर चुके हैं। यहां से पावर प्लांट के लिए कोयले की ट्रांसपोर्ट शुरू होते ही आर्टिकल 19 संस्था ने विरोध करते हुए रविवार को तीसरे दिन भी कार्य बंद रखा है। जबकि दो गुट प्रबंधन के आश्वासन के बाद अभी शांत है। यहां डीओ ट्रक लोडिंग के लिए अलग-अलग गुटों की दावेदार से हिंसक झड़प की संभावना बन रही है।