Dhanabd news: पुटकी में 12 लाख की चोरी, जालान हॉस्पीटल में हंगामा, मातृसदन में तोड़फोड़, किड्स एथलेटिक्स एसोसिएशन का गठन

भागाबांध कोलियरी के स्टोर कीपर सुब्रतो दत्ता के पुटकी मछली गली स्टाफ कॉलोनी स्थित आवास से दिनदहाड़े 12 लाख की संपत्ति चोरी चली गयी है। पेसेंट की मौत के बाद परिजनों ने एशियन जालान हॉस्पीटल में हंगामा किया। झरिया मातृ सदन में प्रसूता की मौत के बाद लोगों ने तोड़फोड़ की। धनबाद जिला किड्स एथलेटिक एसोसिएशन का गठन किया गया है। 

Dhanabd news: पुटकी में 12 लाख की चोरी, जालान हॉस्पीटल में हंगामा, मातृसदन में तोड़फोड़, किड्स एथलेटिक्स एसोसिएशन का गठन
जालान हॉस्पीटल में हंगामा।

धनबाद। भागाबांध कोलियरी के स्टोर कीपर सुब्रतो दत्ता के पुटकी मछली गली स्टाफ कॉलोनी स्थित आवास से दिनदहाड़े 12 लाख की संपत्ति चोरी चली गयी है। पेसेंट की मौत के बाद परिजनों ने एशियन जालान हॉस्पीटल में हंगामा किया। झरिया मातृ सदन में प्रसूता की मौत के बाद लोगों ने तोड़फोड़ की। धनबाद जिला किड्स एथलेटिक एसोसिएशन का गठन किया गया है। 

पुटकी में बीसीसीएल स्टाफ के घर दिनदहाड़े12 लाख की चोरी

भागाबांध कोलियरी के स्टोर कीपर सुब्रतो दत्ता उर्फ मिठु के पुटकी मछली गली स्टाफ कॉलोनी स्थित आवास में रविवार को दिनदहाड़े 12 हजाार कैश समेत लगभग दस से बारह लाख की ज्लेवरी चोरी हो गयी है। कहा जा रहा है कि कॉलोनी में भीख मांगने आये गुलगुलिया (एक पुरुष, गोद में आठ माह का बच्चा लिये आयी महिला) ने चोरी की है। सुब्रतो दत्ता का कहना है कि घर में उनकी वृद्ध मां अकेली थी। वह ड्यूटी कर लगभग 12 बजे आवास पहुंचे तो अलमारी का दरवाजा और लॉकर खुला मिला। अलमारी से बॉक्स सहित उनकी मां और वाइफ के सोना–चांदी के ज्वेलरी व कैश गायब थे।  मुहल्ले के लोगों का कहना है कि दोपहर में करीब एक बच्चा गोद में लेकर दंपति अपने घर में किसी की मौत हो जाने की बात कह लोगों से आर्थिक मदद मांग रही थे, संभवत: उन्हीं लोगों ने चारी की है।चोरी की सूचना पाकर पुटकी पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की।
एशियन जालान हॉस्पीटल में इलाजरत पेसेंट की मौत, हंगामा
एशियन जालान हॉस्पीटल में  इलाजरत झरिया निवासी 68 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद केसरी की मौत रविवार की दिन 12.30 बजे हो गई। परिजनों ने डॉक्र पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर हंगामे को शांत कराया।मुकेश कुमार केसरी ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व उन्होंने अपने पिता को हॉस्पीटल में एडमिट कराया था। हॉस्पीटल उनका हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टरों ने रविवार को डिस्चार्ज करने को कहा था। सुबह में पिता बिल्कुल ठीक-ठाक थे। डॉक्टरों ने दोपहर 12:30 बजे के आसपास उन्हेों मृत घोषित कर दिया। जबकि इससे पहले डॉक्टर दवा मंगवाते रहे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने हॉस्पीटल में हंगामा शुरू कर दिया। मुकेश ने बताया कि हॉस्पीटल ने इलाज के एवज में अभी तक लगभग दो लाख रुपये बिल ले लिया है।

झरिया मातृ सदन में प्रसूता की मौत पर बवाल, तोड़फोड़

मातृ सदन झरिया में रविवार की रात प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने तोड़फोड़ व हंगामा किया। आक्रोशित लोग डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मौके पर पहुंची झरिया पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। सुनील साव ने अपनी वाइफ की मौत मामले में हॉस्पीटल मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस में कंपलेन की है।  

बलियापुर मुकुंदा निवासी सुनील साव की वाइफ नेहा देवी (30)को प्रसूति के लिए 11 दिसंबर को मातृ सदन झरिया में एडमिट कराया गया था। महिला ने  12 दिसंबर को दिन में ऑपरेशन से एक बच्ची का जन्म दिया। रविवार को दिन में तीन बजे बाद महिला के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ। महिला को वार्ड से लेबर रूम मेंले जाया गया। इस दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन देने के बाद ही महिला की स्थिति बिगड़ गयी और मौत हो गयी।  महिला की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां कुमकुम देवी, भाई राहुल साव, पति सुनील साव सहित अन्य लोग मातृ सदन पहुंचे। इलाज में लापरवाही का लगाते हुए आक्रोशित लोग वार्ड में तोड़फोड़ करने लगे। बस्ताकोला निवासी हीरा लाल साव की पुत्री नेहा की शादी वर्ष 2019 में सुनील से हुई थी।
धनबाद जिला किड्स एथलेटिक्स एसोसिएशन का गठन

धनबाद जिला किड्स एथलेटिक एसोसिएशन का गठन किया गया है। इश्तियाक रेजा को एसोसिएशन का प्रसिडेंट बनाया गया है। कुणाल कुमार ने बताया कि इसके तहत तीन आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेगी। प्रथम आयु वर्ग में छह से आठ वर्ष, द्वितीय आयु वर्ग में नौ से 10 वर्ष व तृतीय आयु वर्ग में 11 से 12 वर्ष के बीच खेल प्रतियोगिता निर्धारित होती है। साथ ही छह से 12 वर्ष के बच्चों को एथलेटिक्स के लिए तैयार किया जाता है। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देश में किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न होती है। किड्स एथलेटिक संपूर्ण विश्व में बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है। धनबाद में इसकी अपार संभावनाओं को देखते हुए सभी खेल शिक्षक व प्रशिक्षक की उपस्थिति में जिला कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी के संरक्षक एसएम हाशमी, अध्यक्ष इश्तियाक रेजा, उपाध्यक्ष जार्ज लॉरेंस, सुभाष सुपकार, मो. फरीद, विरेंद्र रवानी, जीवन रजक, मनोज पाठक, महासचिव अभिजीत पात्रा, सहायक महासचिव कुणाल कुमार, टूर्नामेंट सचिव विपिन पांडे, संयुक्त सचिव डॉ. शैलेश कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, हिमांशु रजवार, मनोज कुमार सिंह, प्रदिप्ता बनर्जी, मनीषा कुमारी, सह सचिव नेपाल प्रसाद, प्रदीप मरांडी, सुजीत गोराई, बसंती कुमारी जयश्री गोराई और कार्यकारी सदस्य अभिषेक महली, निशा कुमारी, अभिषेक कुमार, श्याम राणा, अजीत महतो मिथिलेश कुमार, प्रकाश महतो, कैलाश महतो, अताउल हुसैन, अपर्णा घोष, रोहित महतो, आरती सिंह, अजीत कुमार, मुकेश किस्कू, लखबीर सिंह बनाये गये हैं।