देवघर: पूरा फैमिली मिलकर लूटता था वाहन, लूट की वाहनों से बिहार में ढोते थे शराब

स्कार्पियो लूट के मामले में धनबाद के विभिन्न इलाकों से पकड़े गये आरोपितों ने पूछताछ में देवघर जिले की पुलिस को गैंग व वाहन लूट के मामले में कई अहम जानकारियां दी हैं। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि गैंग में पूरा फैमिली शामिल था। मां, बेटा और बेटी अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वाहन लूटते थे, फिर इन्हीं वाहनों के जरिए बिहार में शराब की तस्करी की जाती थी।

देवघर: पूरा फैमिली मिलकर लूटता था वाहन, लूट की वाहनों से बिहार में ढोते थे शराब

देवघर। स्कार्पियो लूट के मामले में धनबाद के विभिन्न इलाकों से पकड़े गये आरोपितों ने पूछताछ में देवघर जिले की पुलिस को गैंग व वाहन लूट के मामले में कई अहम जानकारियां दी हैं। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि गैंग में पूरा फैमिली शामिल था। मां, बेटा और बेटी अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वाहन लूटते थे, फिर इन्हीं वाहनों के जरिए बिहार में शराब की तस्करी की जाती थी।

यह भी पढ़ें:झारखंड: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED के शिकंजे में आये पंकज मिश्रा को साहिबगंज पुलिस ने तीन केस में दी क्लीन चिट

देवघर जिले के मार्गोमुंडा पुलिस स्टेशन एरिया से लूटी गई स्काॅर्पियो की जब पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो मामले की परतें खुलती चली गईं। पुलिस ने इस मामले में इंटर स्टेट गैंग के छह मेंबर्स को अरेस्ट किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि महिलाओं व बच्चों को आगे करके ये बदमाश गाड़ियों को किराये पर लेते हैं। इसके बाद ड्राइवर को नशा खिलाकर गाड़ी लूट लेते थे। इन गाड़ियों का प्रयोग बाद में बिहार में शराब तस्करी में किया जाता है। इन गाड़ियों के माध्यम से झारखंड से शराब ले जाकर बिहार में बेची जाती है। ऐसे में अगर बिहार पुलिस गाड़ी पकड़ भी लेती है तो असली बदमाश का पता नहीं चल पाता है। वहीं चोरी व लूट की गाड़ी होने के कारण इन्हें गाड़ी पकड़े जाने पर कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि धनबाद जिला के राजगंज पुलिस स्टेशन एरिया के जरमुनई गांव निवासी विनय विश्वकर्मा, रांची के धुर्वा पुलिस स्टेशन एरिया के डैम साइड गांव निवासी सूरज कुमार, बिहार के नालंदा जिला के रहुई पुलिस स्टेशन एरिया के सामाबाद गांव निवासी विशाल कुमार, मोतीहारी जिला के संग्रामपुर पुलिस स्टेशन एरिया के संग्रामपुर मढिया गांव निवासी लड्डू कुमार पांडेय, उसकी मां रिमझिम देवी व बेतिया जिला के नरकटियागंज पुलिस स्टेशन एरिया के लोहरिया गांव निवासी अंजली कुमारी उर्फ राधा को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से स्काॅर्पियो, छह मोबाइल, नशीला दवा मिला हुआ तीन पीस पेड़ा बरामद किया गया है। ये लोग अक्सर गाड़ी के ड्राइवर को खाने की चीज में नशे की गोली मिलकर उन्हें खिला देते हैं। उसके बेहोश होने के बाद उसे गाड़ी से उतारकर गाड़ी लेकर फरार हो जाते हैं।
मां, बेटी और बेटा मिलकर करते थे लूट
लूटकांड में शामिल रिमझिम देवी, राधा कुमारी और लड्डू कुमार पांडेय सगी मां बेटी और बेटा है। किराये पर वाहन लेने के लिए परिवार बनकर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। ये सभी इंटर स्टेट गैंग के सदस्य हैं। रेड में मधुपुर, पथरोल और मारगोमुंडा पुलिस स्टेशन की पुलिस शामिल थी। मारगोमुंडा पुलिस स्टेशन एरिया से बुधवार की रात को जिले के से हुए स्कॉर्पियो लूटकांड की घटना की एफआइआर हुई थी। इसी की जांच के दौरान गैंग पकड़ा गया। हालांकि इस मामले में फिलहाल पुलिस कुछ बता नहीं रही है। पुलिस ने इस मामले में पहले सूरज को पकड़ा और फिर उसकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा गया। उसके बाद आरोपितों को बोकारो जिला के आइएल थाना क्षेत्र स्थित गायत्री गेस्ट हाउस से पकड़ा गया है। उनके पास से लूटी गई गाड़ी भी बरामद हो गई है।
1500 रुपये में बिहार के नवगछिया से बुक की थी स्कॉर्पियो
एफआइआर में उल्लेख है कि भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया थाना के रसलपुर गांव निवासी स्काॅर्पियो मालिक सह ड्राइवर मुस्कान कुमार उर्फ उदय कुमार को बुधवार को नवगछिया बस स्टैंड के किरानी दीपक यादव ने फोन कर देवघर के लिए गाड़ी रिजर्व ले जाने की बात की। उसे 1500 रुपया किराया और डीजल देने की बात कही गई। स्टैंड किरानी की बात पर मुस्कारन कुमार नवगछिया बस स्टैंड पहुंचा और वहां से छह पैसेंजर को लेकर देवघर के लिए निकल पड़ा। शाम लगभग 7.45 बजे देवघर पहुंचा तो सभी पैसेंजर को चालक ने उतरने कहा। इसपर स्काॅर्पियो में सवार एक पैसेंजर ने कहा कि एम्स हॉस्पिटल के पास चलो, वहां उनका एक आदमी है, वहीं पैसा भी देंगे। जैसे ही ड्राइवर एम्स हॉस्पिटल के आगे कुछ दूरी पर पहुंचा तो आरोपितों ने वहां एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठा लिया। उसके बैठते ही कुछ देर बाद ड्राइवर को स्काॅर्पियो में सवार बदमाशों ने धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उसे ड्राइविंग सीट से हटाकर पीछे बैठा दिया। जब वह बेहोश हो गया तो बदमाशों ने उसे मार्गोमुंडा पुलिस स्टेशन एरिया में उतार दिया और गाड़ी, मोबाइल व कैश लूटकर फरार हो गये। मामले में वाहन मालिक मुस्कान कुमार उर्फ उदय कुमार के बयान पर 24 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था।