देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम के शिव मंगला आश्रम से आर्म्स का जखीरा बरामद, बाबा परिहस्त गैंग के 12 क्रिमिनलों को पुलिस ने भेजा जेल

देवघर में शिव गंगा के नजदीक शिव मंगला आश्रम में पुलिस को आर्म्स का जखीरा मिला है। पुलिस ने दो रायफल, सात देसी कट्टा एवं पिस्तौल के साथ जीवित गोलियां बरामद कर गैंग के 12 गुर्गों को अरेस्ट किया है। यह जानकारी देवघर एसपी धनजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर डीएसपी पवन कुमार, टाउन थानेदार रतन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम के शिव मंगला आश्रम से आर्म्स का जखीरा बरामद, बाबा परिहस्त गैंग के 12 क्रिमिनलों को पुलिस ने भेजा जेल

देवघर। देवघर में शिव गंगा के नजदीक शिव मंगला आश्रम में पुलिस को आर्म्स का जखीरा मिला है। पुलिस ने दो रायफल, सात देसी कट्टा एवं पिस्तौल के साथ जीवित गोलियां बरामद कर गैंग के 12 गुर्गों को अरेस्ट किया है। यह जानकारी देवघर एसपी धनजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में दी। मौके पर डीएसपी पवन कुमार, टाउन थानेदार रतन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 

धनबाद: बरवाअड्डा में जीटी रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार, ड्राइवर और सवार की मौत

पकड़े गये 12 क्रिमिनल आर्म्स चमका कर देवघर में जमीन पर कब्जा करने अथवा कब्जा दिलाने वाले बाबा परिहस्त गैंग से जुड़े हैं। पुलिस 12 युवकों के पास से ही आर्म्स बरामद किया है। युवकों के पास कई जमीनों के कागजात भी हैं। पकड़े गये युवकों बाबा परिहस्त का भाई भी है। बाबा परिहस्त पहले से ही जेल में बंद है।

देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ जमीनों के लिए बाबा परिहस्त गैंग से जुड़े लोग बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।  जय मंगला आश्रम में आर्म्स के साथ बाबा गिरोह के लोग जुटे हुए हैं। एसपी के निर्देश एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रतन कुमार के साथ टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आश्रम को घेर लिया। रेड के दौरान पुलिस को जमीन के कई कागजात मिले। पूछताछ में युवकों ने बताया कि जमीन पर कब्जा दिलाने की डील यही होती है। पुलिस पता लगा रही है इतने आर्म्स कहां से आये व किन-किन जमीनों के लिए डील हुई है आदि जानकारी मिली है।