Delhi Horror Incident: कंझावला रोड हादसा के पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में किये अहम खुलासे

देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला में रोड हादसे में दर्दनाक तरीके से जान गंवाने वाली लड़की से जुड़े मामले में होम मिनिस्टरी ने दिल्ली पुलिस से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। वहीं कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

Delhi Horror Incident:  कंझावला रोड हादसा के पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में किये अहम खुलासे
  • 31 दिसंबर को अपने दोस्त से कार मांग कर लाए थे दीपक और अमित
  • दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने घटना की एक-एक जानकारी पुलिस को बताई
  • हादसे के समय दीपक खन्ना चला रहा था कार, आगे बैठा था मनोज मित्तल
  • दीपक ने कहा- स्कूटी को टक्कर मारने के बाद हो गये थे फरार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कंझावला में रोड हादसे में दर्दनाक तरीके से जान गंवाने वाली लड़की से जुड़े मामले में होम मिनिस्टरी ने दिल्ली पुलिस से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। वहीं कोर्ट ने पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:डिलीवरी ब्वॉय बने Zomato के CEO, खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे करोड़पति दीपिंदर गोयल,ट्वीट कर शेयर किया फोटो

कार मालिक दोस्त को दी एक्सीडेंट की जानकारी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों से कई अहम जानकारी मिली है। घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से दीपक खन्ना और अमित खन्ना ने घटना से जुड़ी जानकारी पुलिस को बताई है। हादसे के समय कार दीपक खन्ना ही चला रहा था। पुलिस पूछताछ में दीपक बताया कि हादसे से एक दिन पहले ही उसने अमित के साथ मिलकर अपने दोस्त से कार मांगी थी। वे दोनों 31 दिसंबर को अपने दोस्त के पास से शाम लगभग सात बजे कार लेकर आये थे। हादसे के बाद इन लोगों ने कार को एक जनवरी की सुबह पांच बजे अपने घर के पीछे खड़ी कर दी। दीपक और अमित ने कार के मालिक और अपने दोस्त को एक्सिडेंट की बात बताई थी। इन दोनों ने अपने दोस्त को कहा कि उन लोगों ने एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी है। उन्होंने दोस्त को यह भी बताया कि लड़की को टक्कर मारने के बाद वह लोग मौके से फरार हो गये। इसके बाद वह लोग कंझावला पहुंचे।दोनों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि घटना से पहले उन लोगों ने शराब पी रखी थी। पुलिस की एफआईआर में इस बात का उल्लेख किया गया है।

कंझावला में पता चला कि कार में फंसी है लड़की

पुलिस की पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया है कि हादसे के समय कार को वह ही चला रहा है। पांच आरोपियों में शामिल मनोज मित्तल कार में दीपक के साथ आगे ही बैठा था। मनोज मित्तल वही शख्स है जिसके बीजेपी से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है। मनोज सुल्तान पुरी में ही राशन डिपो चलाता है। हादसे के समय अन्य आरोपी मिथुन कुमार, अमित खन्ना पिछली सीट पर बैठे हुए थे। दीपक और अमित ने पुलिस को बताया कि मौके से फरार होने के बाद उन लोगों ने कार को कंझावला में जोंटी गांव के पास रोका। यहां ही उन्हें पता लगा कि लड़की उनकी कार में फंसी हुई है।

पांचों आरोपी तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर

रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को सुल्तानपुरी में कई किलोमीटर तक कार से घसीटी गई 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या के पांचों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस ने दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल के रूप में पहचाने गए पांच लोगों को रविवार को अरेस्ट किया गया था। दिल्ली पुलिस ने पांच दिनों की कस्टडीके लिए अनुरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने मामले में आगे की जांच के लिए केवल तीन दिन की रिमांड की अनुमति दी ।

कार के नीचे फंसी थी लड़की, मैं पीछा करता रहा... 12 किलोमीटर तक घिसटती गई थी लड़की

पुलिस ने सोमवार को बताया कि हाइ स्पीड कार ने एक जनवरी को तड़के लगभग तीन बजे सामने से स्कूटी को टक्कर मारी थी। टक्कर लगने के बाद लड़की कार के चक्के में फंस गई थी। पीड़िता का पैर कार के एक चक्के में फंस गया था। इसके बाद लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटती चली गई थी। घटना के विरोध में बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पुलिस इसे रोड एक्सीडेंट बताकर रेप के मामले को ढंकने का प्रयास कर रही है।

 होम मिनिस्टरी ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी

सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह के निर्देश पर होम मिनिस्टरी ने दिल्ली पुलिस से बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक महिला की मौत के मामले में डिटेल रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया। उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। अधिकारी ने कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है।

आप ने LG आवास के बाहर प्रदर्शन किया

आम आदमी पार्टी (आप) ने कंझावला में हुई घटना को लेकर सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उनके इस्तीफे की मांग की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जहां इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। इस ‘अमानवीय’ अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है। एमएलए आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित ‘आप’ के सैकड़ों लीडर व  और कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित राज निवास के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की।

CCTV फुटेज देख कांप जायेगी रूह

दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन एरिया के कंझावला में 12 किमी तक कार से घिसटती 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत मामलेका सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। कार से बॉडी को घसीटने से शरीर के कई हिस्से अलग-अलग हो गए थे। शव में खून भी नहीं बचा था। हड्डियां लगभग चकनाचूर हो गईं थी। कार के नीचे युवती फंसी हुई है, जिसकी मौत हो गई। शव 12 किमी तक घसीटा गया है।आरोपियों ने कार को चार किमी हिस्से में कई बार घुमाया था, कार की स्पीड भी काफी धीमी थी। बॉडी कई टुकड़ों में बंट गया था। युवती के दोनों हाथ-पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कटकर अलग हो गए। छाती और अन्य अंगों के चिथड़े उड़ गए। शरीर कंकाल जैसा तब्दील हो गया। मृतका की मां ने बताया कि बेटी सर्दी में बहुत सारे कपड़े पहनकर निकली थी, लेकिन तन पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था।मां ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि अगर युवती से रेप होने अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होती है, रेपकी धारा भी जोड़ी जाएगी। उन्होंने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।