दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन अरेस्ट, हवाला केस में ईडी का क्शन

ईडी ने हवाला मामले में दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को अरेस्ट कर लिया है। ईडी की इस कार्रवाई से केजरीवाल गवर्नमेंट को बड़ा झटका लगा है। 

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन अरेस्ट, हवाला केस में ईडी का क्शन

नई दिल्ली। ईडी ने हवाला मामले में दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को अरेस्ट कर लिया है। ईडी की इस कार्रवाई से केजरीवाल गवर्नमेंट को बड़ा झटका लगा है। 

यह भी पढ़ें:UPSC Result 2022: जारी हुआ यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट, टॉपर रहीं श्रुति शर्मा, टॉप 3 में तीनों ही बेटियां
सत्येंद्र जैन पर फर्जी कंपनियों के जरिए लेन-देन करने का आरोप है। उन पर कोलकाता की एक कंपनी के जरिए हवाला लेनदेन का मामला पाया गया है। जैन को पहले कस्टडी में लिया गया था। ईडी ने पहले उनसे पूछताछ की और फिर अरेस्ट कर लिया। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी गिरफ्तारी की बात हुई थी जिस पर पार्टी ने प्रतिक्रिया दी थी।
जनवरी माह में ही सत्येंद्र जैन को अरेस्ट करने की बात उठी थी। तब उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था। गिरफ्तारी पर उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी को लगता है कि हम भी पंजाब के सीएम की तरह चन्नी जी की तरह डर जायेंगे तो वो गलत हैं। मैं चुनौती देता हूं बीजेपी को कि वह ईडी के साथ-साथ सीबीआई व इनकम टैक्स सबको भेज दें, हम किसी से नहीं डरते।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान ये भी कहा था कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए केंद्र उनके नेताओं को गिरफ्तार कर सकती है। इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाने की मांग लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया था। उल्लेखनीय है कि सत्येंद्र जैन केजरीवाल सरकार का प्रमुख चेहरा हैं। हाल ही में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए उनके परिवार से जुड़ी संपत्ति कुर्क की थी। 

कुमार विश्वास ने साधा निशाना
जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, 'यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब माँगा था।बौने ने उसे सपत्नीक मेरे सामने रोने-धोने के लिए बिठाया।मैंने कहा निजी सम्बन्ध अपनी जगह पर इसका जवाब दो,तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया “चिंटू” काग़ज़ फैलाकर बोला “सर मैं CA हूँ, कोई गड़बड़ नहीं है।