देश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर तेज, दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, कई छूट का भी एलान

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हउए मंगलवार रात से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गयी है। आगामी 30 अप्रैल तक रात 10 से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को घर से निकलने पर रोक रहेगी। इस दौरान सभी तरह के बैन रहेंगे। 

देश की राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर तेज, दिल्ली में 30 अप्रैल तक लगा नाइट कर्फ्यू, कई छूट का भी एलान
  • दिल्ली, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई स्टेट में स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हउए मंगलवार रात से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गयी है। आगामी 30 अप्रैल तक रात 10 से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को घर से निकलने पर रोक रहेगी। इस दौरान सभी तरह के बैन रहेंगे। 
कर्फ्यू में मिली छूट
डॉक्टर
नर्स
 पैरामेडिकल स्टाफ
प्रिंट और इलेक्ट्रिक मीडिया के पत्रकार
जो यात्री एयरपोर्ट जा रहे होंगे उन्हें भी छूट हासिल है, बशर्ते वह अपना टिकट दिखाएं
नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक सामान्य रहेगा यानी लोग अन्य स्टेट से आ सकेंगे।
नाइट कर्फ्यू में भी लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए पास लेना होगा।
ई-पास लेकर सब्जी और फल विक्रेता, मेडिकल से जुड़े लोग आ-जा सकेंगे।
पेट्रोल पंप ओर मेडिकल स्टोर 24 घंटे खुले रहेंगे। 
 जिन गतिविधियों पर रहेगी रोक

घूमने-फिरने पर रोक
खरीदारी पर बैन होगा
अनावश्यक काम से बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई 
फैक्टरी/कंपनियों का संचालन नहीं होगा
किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधि नहीं होगी
रेस्टोरेंट, होटल और अन्य दुकानें 10 बजे के बाद नहीं खुलेंगीं
धार्मिक स्थल भी बंद होंगे
किसी तरह के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन पर रोक होगी।
दुकानों को रात 10 बजे से लेकर अगले दिन सुबह पांच बजे तक बंद रखना होगा।
होटल और रेस्तरां भी पांच बजे से रात 10 बजे तक ही खुले रहेंगे।

दिल्ली, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई स्टेट में स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना की नई लहर के कारण महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों और यूटी में स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की गयी है। दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु ने अनिश्चित काल के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब के अलावा अन्य राज्यों ने कुछ समय के लिए क्लासेस सस्पेंड कर दिया गया है। इस दौरान स्कूलों को ऑनलाइन क्लास को चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। आमतौर पर फरवरी-मार्च में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड एग्जामस इस साल मई-जून में आयोजित की जानी हैं। 
दिल्ली
दिल्ली ने पिछले वीक ही कहा था अगले आदेश तक नए शैक्षणिक सत्र में किसी भी छात्र को स्कूल नहीं बुलाया जायेगा। गवर्नमेंट ने स्कूलों से डिजिटल मोड से पढ़ाई पर जोर देने को कहा है। नौ वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट अपने अभिभावकों की मंजूरी लेकर एग्जामस, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क संबंधी कार्यों के लिए स्कूल आ सकेंगे।
जम्मू और कश्मीर
जम्मू और कश्मीर में नौ वीं तक के स्टूडेंट के लिए सभी स्कूल पांच अप्रैल से दो सप्ताह तक बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, इस दौरान जम्मू-कश्मीर एजुकेशन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की एग्जामस जारी रहेंगी।
उत्तर प्रदेश 
उत्तर प्रदेश में क्लास आठ तक के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने का समय 11 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इससे पहले गवर्नमेंटने 31 मार्च तक क्लास आठ तक के स्टूडेंट्सके लिए स्कूल बंद कर दिये थे।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में केवल क्लास 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स और एमपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेटको अपनी नियमित शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति दी गई है।
पंजाब
पंजाब में  10 अप्रैल तक राज्य में स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले स्टेट गवर्नमेंट ने आदेश दिया था कि स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
गुजरात
गुजरात में कोरोना के मामलों को देखते हुए क्लास वन से नौ वीं तक के छात्रों के स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।
राजस्थान
राजस्थान में भी पांच अप्रैल से 19 अप्रैल तक क्लास वन से नौ वीं तक की क्लास के लिए स्कूल को सस्पेंड कर दिया है।
बिहार
बिहार गवर्नमेंट अप्रैल से 11 अप्रैल तक स्कूलों और कॉलेजों को खोलने से मना कर दिया है। सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है।

छत्तीसगढ़ 

छत्तीसगढ़ में स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च से बंद करने का आदेश दिया गया था। अभी तक शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए कोई डेट नहीं बताई गयी है।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 15 अप्रैल तक कक्षा आठ तक बंद करने का फैसला किया है।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के लिए स्कूलों को 9 मार्च से बंद कर दिया गया है।
पुडुचेरी
पुडुचेरी ने  क्लास वन से आठवीं तक के छात्रों के लिए सभी स्कूलों को 22 मार्च से बंद कर दिया है। उच्च कक्षाओं के लिए क्लासआयोजित की जा रही है।