धनबाद: सिटी सेंटर से जालान अस्पताल तक रोडो के दोनों ओर पार्किंग की 13 अप्रैल को  होगी बंदोबस्ती

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन को अपने पार्किंग स्टैंड से वसूली के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। डीएमसी एक बार फिर से खुली नीलामी के जरिए 13 अप्रैल को धनबाद, कतरास और झरिया अंचल के दस पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती करेगा। 

धनबाद: सिटी सेंटर से जालान अस्पताल तक रोडो के दोनों ओर पार्किंग की 13 अप्रैल को  होगी बंदोबस्ती
  • धनबाद कतरास और झरिया अंचल के दस पार्किंग स्थल की होगी बंदोबस्ती 

धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन को अपने पार्किंग स्टैंड से वसूली के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। डीएमसी एक बार फिर से खुली नीलामी के जरिए 13 अप्रैल को धनबाद, कतरास और झरिया अंचल के दस पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती करेगा। 
पहली बार सिटी सेंटर से जालान हॉस्पीटल तक रोड के दोनों ओर पार्किंग की वसूली होगी। इसके लिए चार लाख 62 हजार 247 रुपये बंदोबस्ती की राशि रखी गई है। डीएमसी एक वर्ष के लिए बंदोबस्ती करने जा रहा है। इसके लिए 13 अप्रैल को दोपहर तीन बजे डीएमसी ऑफिस में खुली नीलामी की जायेगी। एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए दस पार्किंग स्टैंड की बंदोबस्ती की जा रही है। धनबाद अंचल के रांगाटांड़ बस स्टैंड के लिए सबसे अधिक 14 लाख 83 हजार रुपये बंदोबस्ती राशि तय की गई है। दसों पार्किंग स्टैंड से नगर निगम को लगभग 47 लाख से अधिक की रेवन्यू की उम्मीद है।
जिन पार्किंग स्टैंड की होनी है बंदोबस्ती
धनबाद अंचल : हीरापुर हटिया खुदरा विक्रेताओं से दैनिक टोल वसूली, सिटी सेंटर से जालान अस्पताल तक सड़क के दोनों ओर पार्किंग, पुराना बाजार पानी टंकी के पास और रांगाटांड़ बस-ऑटो वाहन पड़ाव।
झरिया : मातृ सदन और भौरां बाजार ऑटो स्टैंड।
कतरास : स्वास्तिक सिनेमा स्थित ट्रेकर स्टैंड, लोयाबाद वार्ड संख्या आठ में हटिया का पार्किंग स्टैंड एवं स्टॉल, गुहीबांध बस पड़ाव और कतरी नदी किनारे ट्रैकर स्टैंड।