Corona Virus : IIT ISM धनबाद में अमेरिका से आया स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

IIT ISM धनबाद में अमेरिका से आया एक स्टूडेंट रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसका सैंपल  जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा। IIT ISM में स्टूडेंट के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। 

Corona Virus : IIT ISM धनबाद में अमेरिका से आया स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव
  • , जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा सैंपल
  • आइसोलेशन सेंटर में रह रहा स्टूडेंट
  • शिकागो सेचार को लौटा था धनबाद

धनबाद। IIT ISM धनबाद में अमेरिका से आया एक स्टूडेंट रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसका सैंपल  जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा। IIT ISM में स्टूडेंट के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: 15 जनवरी तक बंद रहेंगे क्लास 1 से 5 तक के स्कूल
IIT ISM में अमेरिका शिकागो से आये स्टूडेंट टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, उसकी स्थिति ठीक है. उसके साथ आये स्टूडेंट का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है। जिला सर्विलांस अफसर डॉक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि IIT ISM में एक स्टूडेंट, जो शिकागो से आया था, वह कोविड पॉजिटिव पाया गया। आगेकी जांच के लिए उसके सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा।
राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचा था स्टूडेंट
संक्रमित स्टूडेंट एक जनवरी को शिकागो से नयी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। वहां उसकी कोरोना जांच नहीं हुई थी। वह चार जनवरी को वह एक अन्य स्टूडेंट के साथ राजधानी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचा। रेलवे स्टेशन से वह IIT ISM आया। IIT ISM में पहले से ही एक आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। बाहर से आने वाले स्टूडेंट को पहले आइसोलेशन सेंटर रखा जाता है। दोनों स्टूडेंट को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। शिकागो से जो स्टूडेंट आया था उसे बुखार भी था। दोनों स्टूडेंट के सैंपल की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी। जांच में शिकागो से आनेवाला स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
स्टूडेंट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद की गयी कांटेक्ट ट्रेसिंग
अमेरिका के शिकागो से आये स्टूडेंट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला सर्विलांस अफसर ने राजधानी एक्सप्रेस के बोगी नंबर, बर्थ नंबर सहित पूरी कांटेक्ट ट्रेसिंग की। उन्होंने बताया कि अभी स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की सलाह
धनबाद IIT ISM में स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल पालन करनेकी सलाह दी गयी है। जिला सर्विलांस अफसर ने कहा कि लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहनें, भीड़भाड़ में जाने सेबचें।अपने और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।