बिहार में कोरोना पेसेंट की संख्या 15 हाजर पार, अब तक 118 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट की संख्या 15 हजार 39 हो गई है। स्टेट में आज तीन संक्रमित की मौत हुई है। अब तक 118 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 

बिहार में कोरोना पेसेंट की संख्या 15 हाजर पार, अब तक 118 की मौत
  • आज 709 पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

पटना।बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट की संख्या 15 हजार 39 हो गई है। स्टेट में आज तीन संक्रमित की मौत हुई है। अब तक 118 पेसेंट की मौत हो चुकी है। 

10251 पेसेंट ठीक हुए
कोरोना संक्रमित 15039 में से 10251 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। पटना में अज भी सबसे ज्यादा 133 नये पेसें मिले हैं। एनएमसीएच में इलाज के दौरान दो कोरोना वायरस के संक्रमित पेसेंट की मौत हो गयी। वहीं सहरसा में भी एक पेसेंट की मौत की बात कही जा रही है। एनएमसीएच में मीठापुर के एक 70 साल के पेसेंट और सीतामढ़ी की एक 46 साल की महिला पेसेंट की मौत हो गई है। सहरसा में वार्ड नंबर 35 का रहने वाला बुजुर्ग कोरोना पेसेंट की भागलपुर ले जाने के दौरान मौत हो गयी है। 

एनएमसीएच में भी कोरोना सैंपल्स की  जांच शुरू

पटना के एनएमसीएच में भी आज से कोरोना सैंपल्स की जांच शुरू हो गई है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगी ट्रूनेट जांच मशीन से प्रत्येक घंटे में चार सैंपल्स की जांच होगी। इसके लिए आइसीएमआर ने अपनी सहमति दे दी है।आज से एम्स पटना को डेडिकेटेड कोरोना हॉस्पीटल घोषित किया गया है।यहां भी अब कोरोना पेसेंट का इलाज किया जायेगा। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार ने दी है।