बिहार: LJP के बिना भी गर्वमेंट में रही है BJP-JDU: संजय पासवान

बिहार विधासनभा चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर एलजेपी प्रसिडेंट चिराग पासवान के ट्वीट के बाद स्टेट में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है

बिहार: LJP के बिना भी गर्वमेंट में रही है BJP-JDU: संजय पासवान
  • चिराग के बयान पर बीजेपी MLC का करारा जवाब

पटना। बिहार विधासनभा चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर एलजेपी प्रसिडेंट चिराग पासवान के ट्वीट के बाद स्टेट में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। चिराग के बयान का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समर्थन किया है। वहीं एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व बीजेपी एमएलसी डा. संजय पासवान ने एलजेपी को करारा जबाव दिया है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसा लग रहा है कि एलजेपी के लीडर में बने रहे के लिए नाटक कर रहे हैं। उनका यह रवैया सही नहीं है। बिहार में वर्ष 2010 में BJP-JDU साथ मिलकर दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना चुकी है।

चुनाव आयोग ने जब फैसला लिया तो उसे मानना ही पड़ेगा

हमेशा अपने स्पष्ट व बेवाक बयानों से चर्चा में बने रहने वाले डा पासवान ने कहा कि बिहार में गवर्नमेंट बनाने के लिए BJP-JDU को किसी और की जरूरत नहीं है। उन्हों‍ने कहा कि बिहार चुनाव स्थगित करने को लेकर चिराग पासवान का बयान बेहद आपत्तिजनक है। संजय पासवान ने सवाल किया कि क्या चिराग पासवान या जो भी नेता चुनाव टालने की मांग कर रहे हैं, क्या उन्हें लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं रह गया है। चुनाव आयोग ने जब फैसला लिया तो उसे मानना ही पड़ेगा।

नीतीश कुमार या गठबंधन धर्म के खिलाफ कोई बयान दिया तो वह चुप नहीं रहेंगे
रामविलास पासवान के बयान पर बीजेपी एमएलसी डा पासवान ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह सत्ता में बने रहने के लिए राम विलास जी की रणनीति का एक हिस्सा है। हमारे सीनीयर लीडरों ने कहा है कि एनडीए में सब ठीक है इसलिए हम भी मानते हैं कि सब ठीक है। बीजेपी और जेडीयू बिना लोजपा के भी सरकार में रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में राज्यमंत्री रहे संजय पासवान कुछ महीने पहले बिहार में सीएम पद को लेकर बयान दिया था। हालांकि अब वे साफ कहते हैं कि जब आलाकमान ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया तो अब अगर-मगर का सवाल ही नही है। कोई भी अगर नीतीश कुमार या गठबंधन धर्म के खिलाफ बयान दिया तो वह चुप नहीं रहेंगे। चिराग ने कहा था कि महामारी में चुनाव कराना लोकतंत्र व जनहित में नहीं
चिराग ने कहा था कि' कोरोना के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरा देश प्रभावित है। कोरोना के कारण आम आदमी के साथ-साथ सेंट्रल व बिहार गवर्नमेंट  का आर्थिक  बजट भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।