झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन व उनकी वाइफ का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी वाइफ कल्पना सोरेन का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। कोरोना वायरस की जांच के दोनों का शनिवार को ही सैंपल लिया गया था। 

झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन व उनकी वाइफ का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव

रांची।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और उनकी वाइफ कल्पना सोरेन का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। कोरोना वायरस की जांच के दोनों का शनिवार को ही सैंपल लिया गया था। इससे पहले सीएम आवास में सिविल सर्जन डा बीबी प्रसाद की लीडरशीप में डॉक्टरों की पहुंची। सीएम व परजिनों का सैंपल लिया। 

जिनका  कोरोना टेस्ट हुआ

सीएम के प्रेस एडवाइजर अभिषेक श्रीवास्तव, आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव,आइएएस राहुल शर्मा, एडीजी आरके मल्लिक, एमएलए नवीन जयसवाल व जेमएमएम प्रवक्ता बिनोद पांडेय का कोरोना टेस्ट किया गया है। 

मिनिस्टर व एमएलए के संपर्क में आने के बाद सीएम थे होम क्वाररंटाइन

उल्लेखनीय है कि पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व जेएमएम एमएलए मथुरा प्रसाद महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। दोनों ने सीएम से मुलाकात थी। इसके बाद सीएम ने  खुद को होम क्वाररंटाइन कर लिया था। सीएम आवास में सैनिटाइजेशन कराया गया था। आवास को सील भी कर दिया गया था। होम क्वा रंटाइन होने से पहले मुख्यैमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि जोहार साथियों, जैसा कि आपको मालूम है कि सरकार में मेरे साथी मंत्री तथा एमएलए कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनसे मेरी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी। इसलिए एहतिहात के तौर पर कुछ दिनों के लिए मैं सेल्फ-क्वारंटाइन में हूँ। कुछ दिनों तक मैं आप से मुलाकात नहीं कर पाऊँगा।