झारखंड: साहिबगंज में शहीद एएसआइ को सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, कहा- गवर्नमेंट शहीद के परिजनों के साथ

सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में क्रिमिनलों के साथ हुए एनकाउंटर में शहीद एएसआइ चन्द्राय सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रविवार को जैप वन मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम ने चन्द्राय सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

झारखंड: साहिबगंज में शहीद एएसआइ को सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, कहा- गवर्नमेंट शहीद के परिजनों के साथ

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में क्रिमिनलों के साथ हुए इनकाउंटर में शहीद एएसआइ चन्द्राय सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रविवार को जैप वन मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम ने चन्द्राय सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

सीएम ने कहा कि एएसआइ चंद्राय सोरेन एनकाउंटर शहीद हो गये। यह दुःखद घटना है। दुःख की इस घड़ी में स्टेट गवर्नमेंट शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। हेमंत सोरेन ने जैप वन मैदान में इस दौरान शहीद ASI चंद्राय सोरेन की धर्मपत्नी सुनीता सोरेन से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए उन्हेंर सांत्वना दी। शहीद सोरेन अपने पीछे एक पुत्र विवेक सोरेन (8) एवं एक पुत्री ज्योत्सना सोरेन (3) छोड़ गये हैं। जैप वन मैदान में शहीद चंद्राय सोरेन को अपर मुख्य सचिव गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग एल खियांग्ते, डीजीपी एमवी राव व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

साहिबगंज इनकाउंटर में जख्मी हुए थे एएसआइ
उल्लेखनीय है कि 27 जून को साहिबगंज के बरहेट पुलिस स्टेशन के एएसआइ चन्द्राय सोरेन एनकाउंटर घायल हो गयेथे। उनके पेट में गोली लगी थी। रांची स्थित मेडिका हॉस्पीटल में उनका इलाज हो रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।