छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट व ASI शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शुक्रवार को नक्सली हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के असिस्टेंट कमांडेंट व ASI शहीद गये।नक्सली जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टाकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गये। 

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट व ASI शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शुक्रवार को नक्सली हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के असिस्टेंट कमांडेंट व ASI शहीद गये।नक्सली जवानों से एक AK-47 रायफल, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टाकी भी लूटकर नक्सली फरार हो गये। 

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि यह हमला कादेमेता कैंप पर दोपहर 12.10 बजे हुआ। घात लगाये नक्सलियों ने कैंप से 600 मीटर की दूरी पर जवानों पर हमला किया। हमले में ITBP की 45वीं बटालियन के ई कंपनी के 'असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह शहीद हो गये। ये दोनों ही ITBP के 45वीं बटालियन में थे।' हमले के बाद मौके पर पर सैन्य मदद पहुंचा दी गई है। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया था। आज की घटना को उससे ही जोड़कर देखा  जा रहा है। माना जा रहा है नक्सली हमला उसका बदला लेने के लिए किया गया है।