Chhangur Baba Case : जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर ED का शिकंजा, बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर रेड

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ पुलिस के बाड ईडी ने भी कार्रवाई शुरु कर दी है। ईडी ने गुरुवार को छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर रेड की है। 

Chhangur Baba Case : जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर ED का शिकंजा, बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर रेड
छांगुर के खिलाफ ईडी ने भी कार्रवाई।ँ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ पुलिस के बाड ईडी ने भी कार्रवाई शुरु कर दी है। ईडी ने गुरुवार को छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर रेड की है। 
यह भी पढ़ें:New Delhi: ईडी के एक्स एडीशनल डायरेक्टर कपिल राज का इस्तीफा, सेंट्रल गवर्नमेंट ने किया स्वीकार

जानकारी के अनुसार, ईडी ने बलरामपुर के 12 और मुंबई के दो ठिकानों पर रेड की। मधपुर व उतरौला नगर में भी छांगुर के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है।आरोपी नवीन से शहजाद शेख को दो करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे, जिसके बाद शेख के बांद्रा और माहिम स्थित आवासों पर रेड की गयी। बता दें कि छांगुर और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन सलाखों के पीछे है।
नीतू और नवीन के बैंक अकाउंट्स की जांच
ईडी मतांतरण और हवाला लेनदेन के इस मामले में छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के विभिन्न बैंक अकाउंट्स की भी गहनता से जांच कर रही है। नीतू के कई बैंक अकाउंट्स जांच के दायरे में हैं, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के अकाउंट्स शामिल हैं।
शहजाद शेख के ठिकानों पर ईडी रेड
मुंबई में ईडी की टीमें खासकर शहजाद शेख के दो आवासों पर रेड की है। इनमें बांद्रा ईस्ट में कनकिया पेरिस की 20वीं मंजिल के एफ विंग और माहिम वेस्ट में एलजे रोड, पीतांबर लेन, गैब्रियल बिल्डिंग के पास रिजवी हाइट्स सीएचएस के फ्लैट नंबर 502 शामिल हैं। रेड के दौरान बांद्रा के आवास पर मौजूद शहजाद शेख से ईडी की ने टीम पूछताछ की। बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन के बैंक अकाउंट्स से शहजाद शेख के अकाउंट्स में लगभग दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था।
मुंबई में छांगुर के करीबी शहजाद शेख के घर पर भी जांच की गयी। शेख के अकाउंट में जमीन खरीद के लिए छांगुर की तरफ से एक करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे। ईडी इस मामले में विभिन्न अकाउंट्स में विदेश से आई रकम व उसके निवेश की पड़ताल कर रहा है। जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के साथ साये की तरह रहने वाली नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन खान के बलरामपुर के उतरौला स्थित आवास पर सुबह ही ईडी की दस्तक हुई और टीम ने उससे पूछताछ की है।
40 बैंक अकाउंट्स में 106 करोड़ रुपये
ईडी ने नौ जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के अपराधों की जांच के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत छांगुर के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की। ईडी ने जानकारी हासिल की कि उसके 40 बैंक अकाउंट्स में 106 करोड़ रुपये की धनराशि है। ज्यादातर पैसे मिडिल ईस्ट से आये हैं। ईडी इस मामले में कथित अवैध धर्मांतरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग के एंगल की जांच कर रही है।यह कार्रवाई कुछ दिन बाद की गई जब ईडी ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ औपचारिक जांच शुरू की थी। उन पर धर्मांतरण, विदेशी फंड के दुरुपयोग और ऐसी गतिविधियों के गंभीर आरोप हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं। साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकती है।
40 बैंक अकाउंट्स में लगभग 106 करोड़ रुपये की राशि मिली
ईडी ने नौ जुलाई को जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की। जांच में पता चला कि उनके 40 बैंक अकाउंट्स में लगभग 106 करोड़ रुपये की राशि है, जो मुख्य रूप से मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) से प्राप्त हुई है। जांच के तहत ईडी ने 10 जुलाई को छांगुर बाबा से जुड़ी विस्तृत जानकारी लोकल पुलिस अफसरों, जिला मजिस्ट्रेट और कई बैंकों से मांगी। अफसरोंके अनुसार, इस जांच का उद्देश्य बाबा से जुड़े लोगों या संगठनों को कथित रूप से मिली विदेशी फंडिंग के स्रोत और उसके उपयोग का पता लगाना है।
एटीएस के बाद छांगुर और नीतू को रिमांड पर लेने की तैयारी में ईडी
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के साथ उसकी खास सिपहसलार नीतू उर्फ नसरीन और नीतू के पति नवीन उर्फ जलालुद्दीन को यूपी एटीएस अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। अब ईडी भी इनकी रिमांड लेने की तैयारी में है। ईडी की टीम विदेशी फंडिंग के मामले में इन सभी से पूछताछ करेगी। एटीएस ने बुधवार को पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने पर छांगुर व नीतू उर्फ नसरीन को लखनऊ जेल में भेजा था। अब ईडी भी दोनों को पुलिस रिमांड पर ले सकता है।
भिखारी से 'पीर' बना छांगुर
जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पर इस्लाम को बढ़ावा देने और अन्य धर्मों के लोगों - विशेष रूप से हिंदुओं, अनुसूचित जातियों और आर्थिक रूप से वंचित व्यक्तियों - को धर्म परिवर्तन के लिए व्यवस्थित रूप से प्रेरित करने, मजबूर करने और हेरफेर करने का आरोप है।छांगुर अपने गांव छोड़कर मुंबई चला गया था। वहां पर उसने लोगों को बताया कि वो पीर है। खुद को पीर बताने वाले बाबा से लोग जुड़ने लगे। नवीन रोहरा (जमालुद्दीन) और उनकी वाइफ नीतू रोहरा (नसरीन) भी इसी दौरान मुंबई में बाबा से मिले और पूरे परिवार के साथ अपना धर्म बदल लिया था। मुंबई से वापस आने के बाद छांगुर ने गांव में प्रधान का चुनाव दो बार जीता। इसके बाद वहीं पर उसने अपने मुरीदों से मिलने के लिए एक दरगाह के पास ही जगह बना ली। बाबा से मिलने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे।