चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे किया विफल, सीरीज में लगाये गये 34 केन बम बरामद

चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ को शनिवार को सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाये गये  34 सीरीज केन बम बरामद किया गया है। 

चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे किया विफल, सीरीज में लगाये गये 34 केन बम बरामद

चाईबासा। चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ को शनिवार को सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाये गये  34 सीरीज केन बम बरामद किया गया है। 
एसपी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा कच्ची सड़क पर केन बम लगाये गये हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन ने गोइलकेरा के गितीलिपि और मारीदिरी कच्ची सड़क में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाकर तार से कनेक्टेड जमीन में प्लांट किये गये 34 केन बम को बरामद किया। बम निरोधक दस्ते के एक्सपर्ट टीम ने बरामद बमों को नष्ट किया।

पुलिस का कहना है कि उक्त कच्ची सड़क का उपयोग ग्रामीण भी करते थे। अगर बम फट जाता तो ग्रामीण और आम लोग भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाये नक्सलियों द्वारा पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बम लगाये गये थे। पुलिस ने नक्सलियों द्वारा कच्ची सड़क पर लगाये गये स्विच ऑफ केन बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। उक्त कच्ची सड़क पर 150 फीट के एरिया को कवर करते हुए बिजली के तार से सभी 34 केन बम जमीन के अंदर प्लांट किये गये थे।