हरियाणा से 1436 किमी पैदल रांची आ गया महेंद्र सिंह धौनी से मिलने, सपने में माही ने बुलाया

हरियाणा के खेड़ी जालब (जलान खेड़ा) गांव से अजय गिल पैदल ही रांची में सिमलिया स्थित धौनी के फार्म हाउस तक पहुंच गया है। हाथों में तिरंगा और कंधे पर क्रिकेट किट लिए धोनी से मिलने पैदल ही 1436 किलोमीटर चलकर पहुंचे अजय के पैरों में छाले पड़ गये हैं। 

हरियाणा से 1436 किमी पैदल रांची आ गया महेंद्र सिंह धौनी से मिलने, सपने में माही ने बुलाया
  • हरियाणा से रांची 1436 किमी पैदल रांची आ गया महेंद्र सिंह धौनी से मिलने
  • युवक ने सिर पर माही का नाम और डायरी में जीवनी लिख दी

रांची। हरियाणा के खेड़ी जालब (जलान खेड़ा) गांव से अजय गिल पैदल ही रांची में सिमलिया स्थित धौनी के फार्म हाउस तक पहुंच गया है। हाथों में तिरंगा और कंधे पर क्रिकेट किट लिए धोनी से मिलने पैदल ही 1436 किलोमीटर चलकर पहुंचे अजय के पैरों में छाले पड़ गये हैं। 

रांची पहुंचने के बाद अजय गिल उर्फ जिगरी माही क्रिकेटर (18) ने माही से मिलने के लिए दस मिनट का समय मांगा, लेकिन उसे बताया गया कि माही अभी चेन्नई में हैं। इसके बाद भी युवक ने तय किया कि वह माही से मिलकर ही जायेगा। इसके बाद वह धौनी के घर के बाहर ही बैठ गया। जिगरी माही क्रिकेटर ने कहा कि जब वह हजारों किलोमीटर पैदल चलकर माही से मिलने के लिए आ सकता है, तो माही मिलने के लिए दस मिनट का समय जरूर देंगे। माही से मिलने के लिए वह घर के बाहर भूखे-प्यामसे बैठा रहेगा।
माही के नाम का बनाया हेयर स्टाइल

धौनी के फैन ने अपने सिर का हेयर स्टाइल माही लुक पर बनाया है। उसने बालों को आकार देकर एक तरफ माही और दूसरी ओर धौनी लिखवाया है। उसने अपने टीशर्ट पर माही की फोटोर और पीछे माही से मिलने आने का पूरा ब्योरा लिखा है। हाथों में तिरंगा झंडा लिए माही से मिलने पहुंचेस युवक ने बताया कि उसे अपनी मां-पिताजी की बहुत याद आ रही है। हालांकि अब माही से मिलना उसकी पहली प्राथमिकता है। उसने बताया कि गांव में भी लोगों ने कहा था कि वह गाड़ी से रांची तक का सफर तय करे, लेकिन उसने कहा कि वह माही का इकलौता अनोखा फैन बनना चाहता है, जो पैदल ही इस दूरी को तय करेगा। उसने अपने दोस्तों से जो वादा किया, वह आज पूरा भी कर दिया।

डायरी में धौनी की पूरी जीवनी

हरियणा के युवक ने अपने साथ रखे एक डायरी में धौनी की पूरी जीवनी लिखी है। डायरी में धौनी के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने की पूरी कहानी लिखी है। धौनी के परिवार के बारे में और उसके हर खेल का उल्लेख किया है। माही के कैप्टनशीप में वल्डर् कप जीतने से लेकर टी-20 का चैंपियन बनने की कहानी है। उसका कहना है कि वह ऐसा फैन है, जो पैदल चल कर यहां पहुंचा है। जिगर ने उन लोगों को अपने जीवन से ब्लॉक कर दिया है, जो धौनी के बारे में गलत बोलते हैं या जो उसके खेल की तारीफ नहीं करते।
नाई का काम करने वाल अजय खेलना चाहता है क्रिकेट
अजय ने 12वीं पास कर ली है। वह फिलहाल अपने शहर में ही नाई का काम करता है। उसने बताया कि वह क्रिकेट खेलता है। क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहता है। जब से महेंद्र सिंह धोनी ने सन्यास लिया। वह खेलना बंद कर दिया था, लेकिन अब वह उनका आशीर्वाद से लेकर एक बार फिर से अपना क्रिकेट खेलना चाहता है।