Bridge Collapse : पूर्णिया में ढ़लाई होते ही भरभराकर गिरा पुल, दो घायल

बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी में मंगलवार को 113. 74 लाख का एक पुल ढलाई होते ही ध्वस्त हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग बायसी द्वारा इस पुल को बनवाया जा रहा था।

Bridge Collapse : पूर्णिया में ढ़लाई होते ही भरभराकर गिरा पुल, दो घायल

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी में मंगलवार को 113. 74 लाख का एक पुल ढलाई होते ही ध्वस्त हो गया है। ग्रामीण कार्य विभाग बायसी द्वारा इस पुल को बनवाया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें:Bihar: उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार से मांग, 1994 में जो हिस्सा आपने लालू से मांगा था, वही मुझे भी चाहिए

पुल की ढलाई की जा रही थी कि इसी दौरान पुल का आधा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। इसके बाद निर्माणाधीन स्थव पर मौजूद इस पुल के कंट्रेक्टर व  मुंशी भाग निकले। पुल गिरने से दो मजदूर भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज पास के प्राइवेट डॉक्टर के यहां कराया गया। बायसी के खपड़ा पंचायत में बनाए जा रहे इस पुल के कंट्रेक्टर अमौर निवासी मो. तकसीर आलम हैं।था निर्माण कार्य की देखरेख करने वाली एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग बायसी है। इस पुल की लंबाई 20. 10 मीटर है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाये जा रहे इस पुल के बन जाने से खपड़ा पंचायत के दो गांव चौनी एवं मलहरिया आपस में जुड़ जाएंगे।
कंट्रेक्टर की लापरवाही से ध्वस्त हुआ पुल: अफसर
पुल के ढलाई होते ही ध्वस्त होने की सूचना मिलने के बाद विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गया। अफसर आनन-फानन में भागे-भागे पुल निर्माणास्थल पर पहुंचे। लोकल ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। बायसी के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामू प्रसाद ने कहा कि ढलाई होते ही यह पुल कंट्रेक्टर की लापरवाही के कारण ध्वस्त होकर गिरा है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिन पूर्व उन्होंने खुद इस निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया था। कंट्रेक्टक को कई तरह के सुधार करने के बाद पुल की ढलाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कंट्रेक्टर ने बिना किसी सूचना के आज पुल की ढलाई शुरू कर दी, जिस कारण पुल के ध्वस्त हो गयी है।
कंट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट में डालने की भेजी जायेगी रिपोर्ट
कार्यपालक अभियंता रामू प्रसाद ने बताया की इस मामले में लापरवाह कंट्रेक्टर  मो. तकसीर आलम को ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए स्टेट हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ब्लैक लिस्ट में डालने को लेकर हर हाल में रिपोर्ट बुधवार को भेजी जायेगी।