बोकारो: विस्थापितों पर लाठी चार्ज, रणक्षेत्र बना रहा BSL ADM गेट

बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर गेट जाम आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों को सुरक्षाकर्मियों लाठी चार्ज कर हटा दिया। सभी आंदोलनकारियों को सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल भेज दिया गया।

बोकारो: विस्थापितों पर लाठी चार्ज, रणक्षेत्र बना रहा BSL ADM गेट

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर गेट जाम आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों को सुरक्षाकर्मियों लाठी चार्ज कर हटा दिया। सभी आंदोलनकारियों को सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल भेज दिया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों के साथ सीआईएसएफ व सुरक्षाकर्मियों के साथ नोंकझोंक व धक्कामुक्की भी हुई।आईएसएफ ने आंदोलनकारी पर लाठी भी चलाई। इसके बाद आक्रोशित आंदोलनकारियों ने बीएसएल एडीएम का मुख्य गेट सहित अन्य गेट जाम करने की कोशिश की।

झारखंड:JMM, कांग्रेस और RJD लीडर्स गवर्नर से मिले, बीजेपी पर हेमंत सोरेन गवर्नमेंट को अस्थिर करने का आरोप

बताया जाता है कि आंदोलनकारी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह करीब 6 बजे से बीएसएल एडिएम गेट पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये। इस कारण एडिएम गेट पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत पुलिस प्रशासन दलबल के साथ पहुंचे विस्थापितों को वार्ता का आश्वासन देकर उक्त सुबह नौ बजे  अधिकारियों की एक न सुनी।आंदोलनकारी जिला प्रशासन और बीएसएल पर दोहरी नीति का आरोप लगाकर अपनी मांगों पर अड़े थे। इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग किया। एक-एक कर आंदोलनकारियों को पुलिस वैन में भरकर कैंप जेल ले जाया गया। आंदोलनकारियों में सुनील मोदी, प्रमोद कुमार महतो, रीता कुमारी, दुर्गा चरण महतो, मदीन असगर, गुलाम जिलानी को चोट लगी हैं।

लाठी व डंडे से मारने का आरोप 
40 विस्थापितों को सुबह 9.30 बजे के बाद सिटी थाना आरेस्ट कर मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम स्थित कैंप जेल भेज दिया। आंगोलनकारियों ने कहा प्रबंधन के आदेश पर जो बर्बर कार्रवाई विस्थापितों पर हुई है, इसे याद रखा जायेगा। सीआईएसएफ ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे बेरोजगार विस्थापित युवक व युवतियों को लात व डंडों से पीटा। एसडीएम चास के पहल पर डीसीबोकारो ने एक जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी का रिपोर्ट बीएसएल को भेजा गया था। लेकिन प्रबंधन ने डीसी के रिपोर्ट को रद्दी के टोकरी में फेंक दिया। प्रबंधन की मनमानी के कारण जबतक विस्थापितों को नियोजन नहीं मिल जाएगा तबतक अंदोलन जारी रहेगा।

कैंप जेल में विस्थापितों को शाम पांच बजे तक नहीं मिला खाना
 कैंप जेल में बंद विस्थापित अरविंद कुमार, सुनील कुमार, सुनील मोदी, परवेज, दुर्गा चरण ने कहा मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम के कैंप जेल में मानवाधिकर का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सभी विस्थापित सुबह से भुखे हैं। सुबह में खाने के लिए एक्स्पायरी बिस्कूट दिया गया था, जिसे उन्होंने खाने से इंकार कर दिया। शाम पांच बजे तक उन्हें खाना भी नहीं दिया गया है।