झारखंड:JMM, कांग्रेस और RJD लीडर्स गवर्नर से मिले, बीजेपी पर हेमंत सोरेन गवर्नमेंट को अस्थिर करने का आरोप

झारखंड में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच  हेमंत सोरेन गवर्नमेंट पर खतरा के बादल मंडरा रहे हैं। बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन व गवर्नमेंट के खिलाफ मोरचा खोल रखा है। वहीं जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी डेलीगेशन ने सोमवार राजभवन में गवर्नर रमेश बैस से मुलाकात की है। इन तीनों दलों के नेताओं ने कहा कि बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है।

झारखंड:JMM, कांग्रेस और RJD लीडर्स गवर्नर से मिले, बीजेपी पर हेमंत सोरेन गवर्नमेंट को अस्थिर करने का आरोप

रांची। झारखंड में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच  हेमंत सोरेन गवर्नमेंट पर खतरा के बादल मंडरा रहे हैं। बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन व गवर्नमेंट के खिलाफ मोरचा खोल रखा है। वहीं जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी डेलीगेशन ने सोमवार राजभवन में गवर्नर रमेश बैस से मुलाकात की है। इन तीनों दलों के नेताओं ने कहा कि बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है।

बिहार: तेजप्रताप ने किया ऐलान, पिता से लालू प्रसाद मिलकर RJD से दे देंगे इस्तीफा
सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी फैला रही है भ्रम
सत्ताधारी दलों के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इससे अवगत कराने को लेकर राजभवन पहुंचे हैं। इन नेतओं ने गवर्नर से कहा कि  बीजेपी राज्य में सरकार को अस्थिर करने के लिए बेवजह भ्रम फैला रही है। सरकार का भविष्य विधानसभा में विधायकों की संख्या से तय होती है। स्टेट में चुनाव पूर्व बने गठबंधन की सरकार है। यह गवर्नमेंट पूरे पांच साल चलेगी।
मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस एमएलए राजेश कच्छप ने कहा कि षड्यंत्र कर भाजपा राज्य में विकास की गति को रोकना चाहती है। हेमंत सरकार पूरी मजबूती से राज्य के विकास में लगी है। बीजेपी की ओर से राज्य में भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे अवगत कराने राज्यपाल के पास पहुंचे थे। डेलीगेशन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के एमएलए सुदिव्य कुमार सोनू, सचेतक मथुरा महतो, केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य,कांग्रेस एमएलए राजेश कच्छप और विक्सल कोंगारी और आरजेडी की ओर से मिनिस्टर सत्यानंद भोक्ता शामिल थे।
गवर्नर से विवेचना करने के बाद कार्रवाई करने का अनुरोध

कांग्रेस, झामुमो तथा आरजेडी के ज्वाइंट डेलीगेशन ने गवर्नर से मिलकर कहा कि बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। सीएम हेमंत सोरेन पर बीजेपी द्वारा जो भी आरोप लगाये गए हैं, वे निराधार हैं। गवर्नर से पूरे मामले की विवेचना कर ही कोई कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार हेमंत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।

रघुवर दास बेरोजगार, आजकल उनके पास कोई काम नहीं

तीनों दलों के नेताओं ने गवर्नर से कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी नेताओं द्वारा मीडिया में तरह तरह का बयान भी दिया जा रहा है। राजभवन से बार आने बाद सत्ताधारी दल के नेताओं ने मीडिया से कहा कि राज्यपाल रमेश बैस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा कोई भी आवश्यक कार्रवाई वैधानिक प्रावधानों के तहत ही की जायेगी। एक्स सीएम रघुवर दास के आज के आरोप पर डेलीगेशन ने कहा कि आजकल उनके पास कोई काम नहीं है। पूरी तरह बेरोजगार हैं। दिमाग खाली है तो इस तरह के मनगढंत आरोप लगा रहे हैं।

सीएम पर लगा है आरोप

एक्स सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने आरोप लगाया है कि सीएम हेमंत ने अपने पद का इस्तेमाल कर रांची के चान्हो ब्लॉक में वाइफ कल्पना के नाम 11 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित की है। जो सोहराय लाइव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जमीन आवंटित की गई है। रघुवर दास ने कहा कि सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की संस्था शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के नाम पर साहिबगंज के पकड़िया गांव में 11.70 एकड़ जमीन 2021 को लीज पर दी गई है। सरकारी कागजात के अनुसार, उस पर 90 लाख का निवेश किया गया है। रघुवर ने कहा कि हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के फार्म महाकाल स्टोन वर्कर्स के नाम पर भी साहिबगंज के मारी मौजा में 6.25 एकड़ का माइंस 2021 में आवंटित किया गया। कुछ दिनों पहले रघुवर दास ने ही मीडिया के समक्ष खुलासा किया था कि सीएम हेमंत सोरेन विभागीय मंत्री होते हुए अपने नाम से खनिज लीज का पट्टा ले लिया है।हेमंत सोरेन ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में बुरी तरह घिरते दिख रहे हैं। उनके ऊपर जाने-अनजाने विधायक और मुख्‍यमंत्री पद गंवाने का नया संकट छा गया है। झारखंड हाईकोर्ट व चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।